Santoshi Ma Pujan Vidhi

शुक्रवार के दिन सभी इच्छाओं की पूर्ति करने वाली संतोषी माता की पूजा का खास दिन माना है। 

शुक्रवार के दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर घर की सफाई कर स्नानादि से निवृत्त हो जाएं। घर के ही किसी पवित्र स्थान पर संतोषी माता की मूर्ति या चित्र स्थापित करें।

संपूर्ण पूजन सामग्री एवं किसी बड़े पात्र में शुद्ध जल भरकर रखें। जल भरे पात्र पर गुड़ और चने से भरकर दूसरा पात्र रखें।

संतोषी माता की विधि-विधान से पूजा करने के बाद माता संतोषी की यह नीचे दी गई स्तुति को श्रद्धा पूर्वक करें।

स्तुति करते वक्त घी का दीपक एवं कपूर एक थाल में जलते रहना चाहिए।

हनुमान जी के इन 12 नामों

Aaj Ka Rashifal

More Stories Asrtrology

माता की स्तुति पूरी होने के बाद सभी को गुड़-चने का प्रसाद बांटें, एवं स्वयं भी ग्रहण करें

अंत में पात्र के जल को पूरे घर में माता का नाम लेते हुये छिड़क दें तथा शेष जल को तुलसी के पौधे में डाल दें।

शुक्रवार के दिन उपवास रखे एवं इस दिन खट्टी चीजों का सेवन न करे और ना ही स्पर्श करें।

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

तारा
तारा
तारा
तारा
तारा