Tulsi Plant Care

हिंदू धर्म में तुलसी का काफी महत्व है, यही वजह है कि आपको ज्यादातर हिंदू घरों में तुलसी का पौधा मिल जाएगा।

इस पौधे का स्वास्थ्य कारणों से भी ये बेहद महत्व है, इसलिए इसे औषधि का दर्जा दिया गया है। 

लेकिन अक्सर लोगों की समस्या ये होती है कि उनके घर की तुलसी बार-बार सूख जाती है।

बहुत ध्यान रखने पर भी अगर आपका तुलसी का पौधा सूख रहा है तो हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे, जिसकी मदद से आप अपनी तुलसी हरी-भरी रख सकते हैं।

तुलसी के पौधे में ज्यादा पानी न दें, ज्यादा पानी देने से तुलसी की जड़ों में फंगस लगने की संभावना रहती है।

तुलसी में ज्यादा पानी ना दें

तुलसी के पौधे के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है सही मिट्टी चुनना। तुलसी का पौधा सिर्फ मिट्टी में न लगाएं, इसकी जगह आपको 70 फीसदी मिट्टी और 30 फीसदी रेत का इस्तेमाल करना चाहिए। 

तुलसी के लिए सही मिट्टी चुनें

इससे फायदा होगा कि पानी तुलसी की जड़ों बहुत ज्यादा नहीं रहेगा और तुलसी का पौधा सड़ने से बच जाएगा और लंबे समय तक हरा-भरा रहेगा।

तुलसी के लिए सही मिट्टी चुनें

हनुमान जी के इन 12 नामों

Aaj Ka Rashifal

More Stories Asrtrology

गाय के गोबर का काफी महत्व है और वो पौधों के लिए बहुत अच्छा होता है। लेकिन तुलसी में गोबर ऐसे नहीं डालना है बल्कि उसे सुखाकर उसे पाउडर के रूप में मिट्टी में डालें। 

मिट्टी में ऐसे मिलाएं गोबर

तुलसी के लिए गमले का मुंह चौड़ा होना चाहिए और पॉट गहरा होना चाहिए। पॉट के नीचे दो छेद करके और नीचे कागज का टुकड़ा या फिर घड़े का टुकड़ा लगा दें उसके बाद खाद और मिट्टी डालें।

तुलसी के लिए गमला

इन बातों का ध्यान रखेंगे तो, तुलसी का पौधा हर मौसम में हरा-भरा रहेगा और खूब सारी पत्तियां भी पौधों में आएंगी।

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

तारा
तारा
तारा
तारा
तारा