Sawan 2024: सावन में पूजा के दौरान इन बातों का रखें ध्यान,हर इच्छा पूरी करेंगे महादेव 

Author:JYOTI MISHRA Published Date: 05/07/2024

Photo Credit: Google

शिवलिंग पूजा के दौरान महादेव को जल, दूध, पुष्प, चंदन आदि के अलावा रुद्राक्ष जरूर अर्पित करें।  

शिवलिंग के पूजा के दौरान इन चीजों को चढ़ाए 

Photo Credit: Google

रुद्राक्ष अर्पित करने से भगवान शिव (भगवान शिव के 8 पुत्र) जल्दी प्रसन्न होते हैं तो भक्त के कष्ट हर उसपर अपनी कृपा बरसाते हैं।  

भगवान शिव को रुद्राक्ष अर्पित करें  

Photo Credit: Google

सावन माह में किसी भी एक सोमवार भगवान शिव को पंचामृत अर्पित करें और शिव हृदय स्तोत्र का पाठ करें।   

भगवान शिव को पंचामृत अर्पित करें 

Photo Credit: Google

सावन माह में गौ के साथ-साथ किसी बैल की सेवा जरूर करनी चाहिए। बैल के लिए चारा दान करना चाहिए।     

बैल की सेवा करें 

Photo Credit: Google

माता पार्वती और शिव जी की साथ में पूजा करें। शिवलिंग को लगाया चंदन अपने माथे पर भी लगाएं।   

माता पार्वती की भी पूजा करें 

Photo Credit: Google

सावन के महीने में बैगन नहीं खाना चाहिए। यहां तक कि द्वादशी और चतुर्दशी तिथि पर भी बैगन खाने से बचना चाहिए। 

बैंगन का सेवन न करें 

Photo Credit: Google

सावन के महीने में तामसिक भोजन जैसे नॉनवेज, लहसुन, प्याज और पीने वाली चीजें जैसे कि शराब आदि से बचें।   

तामसिक भोजन न करें 

Photo Credit: Google

शिवलिंग पर भूल से भी हल्दी, कुमकुम, सिन्दूर और श्रृंगार से जुड़ा कोई भी सामान अर्पित करने की गलती न करें।   

शिवलिंग पर सिंगार से जुड़े सामान ना चढ़ाएं 

Photo Credit: Google

Money Plant Vastu: घर में इस जगह लगाएं मनी प्लांट, बदल जाएगा आपका भाग्य...

और ये भी पढ़ें