Author:JYOTI MISHRA Published Date: 09/07/2025

Photo Credit: Google

Sawan 2025: आपको भी रखना है सावन में सोमवार का व्रत तो इन बातों का रखें विशेष ध्यान

सावन की सोमवारी का महत्व क्या होता है, यह बताने की जरूरत नहीं है।

सावन की सोमवारी का काफी है महत्व

Photo Credit: Google

भगवान शंकर की असीम कृपा पाने के लिए भक्तजन सावन के हर सोमवार को उपवास रखते हैं और भोलेनाथ को जल और बिल्व पत्र अर्पित करते हैं।

व्रत रखने से मिलता है भगवान शिव का आशीर्वाद 

Photo Credit: Google

भगवान को प्रसन्न करने के लिए रखे व्रत के दौरान आपको कुछ खास बातों का ख्याल रखना चाहिए, जिससे आप भगवान शिव की पूजा भी कर सकें और आपकी सेहत भी बनी रहे।    

व्रत के दौरान इन बातों का रखें ध्यान    

Photo Credit: Google

अक्सर लोग उपवास वाले दिन व्रत खोलते समय कुछ तला भुना खा लेते हैं, लेकिन आपको बता दें कि ये बिल्कुल सही नहीं है। ऐसा करने से आपको गैस और एसिडिटी की समस्या हो सकती है। इसलिए तले भुने खाने से परहेज करें। इनकी जगह साबूदाने की खीर, शीरा जैसी चीजें खा सकते हैं। 

तला भुना न खाएं 

Photo Credit: Google

सावन का महीना अपने साथ बारिश की फुहार लेकर आता है, जिससे गर्मी से तो राहत मिलती है, लेकिन उमस काफी बढ़ जाती है। इसके कारण पसीना आता है और डिहाइड्रेशन हो सकता है। इसलिए पानी पीते रहना जरूरी है, नहीं तो चक्कर आ सकते हैं और पूजा का सारा आनंद किरकिरा हो सकता है।    

पानी पीते रहें

Photo Credit: Google

सावन के सोमवार व्रत में अन्न खाना मना होता है, लेकिन खाली पेट ज्यादा समय तक रहने से एसिडिटी और गैस बन सकती है। इसलिए इस परेशानी से बचने के लिए फलाहार जरूर करें। पपीता, खीरा, केला जैसे फल खाने से आपको एनर्जी भी मिलेगी और आपका व्रत भी पूरा हो जाएगा।

फलाहार करें 

Photo Credit: Google

उपवास के दौरान ज्यादा शारीरिक मेहनत करने से आप जल्दी थक सकते हैं। इसके कारण बाकी का दिन बिताने में आपको तकलीफ हो सकती है और बार बार भूख भी लग सकती है, जिसके कारण आपके व्रत से आपका ध्यान भटक सकता है। इसलिए ज्यादा शारीरिक मेहनत वाला काम न करें।  

ज्यादा शारीरिक मेहनत न करें 

Photo Credit: Google

व्रत के दौरान कुछ खास पकवान, जैसे कुट्टू के आटे की रोटी, साबुदाना खीर, आलू-दही, हल्वा आदि खाया जा सकता है। इसलिए अगर आपको लो बीपी या गैस बनने की समस्या रहती है, तो अपनी इन चीजों का सेवन कर सकते हैं। 

व्रत का खाना खाएं 

Photo Credit: Google

Samudrik Shastra: भाग्यशाली स्त्रियों के होते हैं ये लक्षण, ऐसे करें पहचान

और ये भी पढ़ें