Sawan              Me         Shiv Puja

शमी के पत्ते

शिवपुराण के अनुसार शिव जी शमी पत्र बहुत पसंद है। भगवान शिव की पूजा करते वक्त शमी के पत्ते और फूल भी चढ़ाएं।

अपामार्ग

इस पत्ते को भी शिवलिंग पर अर्पित करना चाहिए। अपामार्ग जिसे चिरचिटा के पौधे के नाम से जाना जाता है

पीपल के पत्ते

सोमवार के दिन शिव जी को चढ़ाने के लिए बेलपत्र नहीं है तो आप पीपल के पत्ते से भी शिवपूजन कर सकते हैं।

धतूरा

धतूरे का फल और पत्ता दोनों ही भगवान भोलेनाथ को प्रिय है। यदि आपके पास शिव जी को चढ़ाने के लिए धतूरे का फल नहीं है तो आप पत्ते भी चढ़ा सकते हैं।

Vastu Tips For Wealth

More Stories - धर्म/ज्योतिष

भांग

क्या आप जानते हैं कि भगवान शिव के अभिषेक में भांग का इस्तेमाल किया जाता है साथ ही शिवलिंग पर आप भांग के पत्ते भी चढ़ा सकते हैं। भांग के पत्ते और बीज दोनों ही शिव जी को प्रिय है।

दूर्वा

 लंबी आयु के लिए आप शिवलिंग पर दूर्वा घास चढ़ा सकते हैं।

बांस

पुराणों में यह वर्णन किया गया है कि संतान सुख के लिए शिव पूजन के दौरान बांस के पत्ते शिवजी को चढ़ाना चाहिए। 

आंकड़े

आंकड़े के फूल के अलावा आंकड़े के पत्ते भी शिव जी को बेहद प्रिय है। आप आंकड़े के पत्ते को साफ धोकर उसमें चंदन से सीताराम लिख कर इसे 7,9,11 और 21 के क्रम में पत्ते चढ़ाएं।

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

तारा
तारा
तारा
तारा
तारा