Scotland Of India: यह है भारत का स्कॉटलैंड, जहां घूमकर दिल खुश हो जाएगा..

Author: Deepika Sharma Published Date: 11/03/2024

Photo Credit: Google

लोग इस देश को घूमना काफी पसंद करते हैं लेकिन कई लोग पैसे की वजह से वहां जा नहीं पाते हैं

घूमना काफी पसंद

Photo Credit: Google

कर्नाटक में स्थित कुर्ग बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है। यहां पर बारिश होने की वजह से हर तरफ सुकून देने वाली हरियाली है। यहां की खूबसूरती यूरोपीय हिल स्टेशन से कम नहीं है।

कर्नाटक में स्थित कुर्ग

Photo Credit: Google

यहां दिल को खुश कर देने वाले प्राकृतिक नजारे हैं, जिसकी वजह से इसे भारत का स्कॉटलैंड भी कहते हैं।

प्राकृतिक नजारे

Photo Credit: Google

बारिश के मौसम में तो यहां का नजारा किसी को भी रोमांचित कर दे। अगर आप भी किसी हिल स्टेशन पर छुट्टियां मनाने की सोच रहे हैं, तो ये आपके लिए एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है।

हिल स्टेशन

Photo Credit: Google

कुर्ग कर्नाटक के पश्चिमी घाट की वादियों में बसा एक बहुत खूबसूरत हिल स्टेशन है। यह एक अच्छा टूरिस्ट प्लेस है।

कर्नाटक का पश्चिमी घाट

Photo Credit: Google

यहां पर देश के साथ-साथ विदेशों से भी लोग घूमने आते हैं। यह जगह युवाओं के लिए और भी अच्छी है।

देश विदेश

Photo Credit: Google

यह जगह युवाओं के लिए और भी अच्छी है, क्योंकि यहां पर आप आउटडोर एक्टिविटीज जैसे ट्रैकिंग, फिशिंग और वाइट वॉटर राफ्टिंग का भरपूर लुफ्त उठा सकते हैं।

आउटडोर एक्टिविटीज

Photo Credit: Google

कूर्ग को कोडागु नाम से भी जाना जाता है यह शहर क्लाइमेट और झरनों के मामले में स्कॉटलैंड जैसा दिखता है

 कोडागु

Photo Credit: Google

कूर्ग अपने पहाड़ और कॉफी बागानों के लिए मशहूर है।

कॉफी बागानों 

Photo Credit: Google

Delhi Cheapest Jwellery Market: दिल्ली की सबसे सस्ती ज्वेलरी मार्केट, ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न ज्वेलरी तक..

और ये भी पढ़ें