Shami Plant Upay

मान्यता है कि शमी का पौधा शनिवार के दिन लगाना शुभ होता है ।

दशहरे वाले दिन शमी के पौधे को घर में लगाना काफी अच्छा माना जाता है ।

ध्यान रखें शमी का पौधा कभी भी घर के अंदर न लगाएं, बल्कि इसे गार्डन या बालकनी में लगाना चाहिए।

घर के मुख्य द्वारा पर शमी के पौधे का लगाना भी शुभ माना जाता है,लेकिन ध्यान रखें घर से बाहर जाते समय यह पौधा आपके दाई ओर होना चाहिए

छत पर शमी का पौधा दक्षिण दिशा में ही रखना चाहिए,यदि संभव न हो तो पूर्व दिशा में भी लगा सकते हैं।

शमी के पौधे की भी तुलसी की तरह ही रोजाना पूजा करनी चाहिए और दीपक जलाना चाहिए

हिंदू मान्यताओं के अनुसार शमी के पौधे को घर में लगाने से विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती हैं ।

यह भी कहा जाता है कि शमी का पौधा घर में लगाने से वास्तु दोष भी दूर होता है और घर की सब बाधाएं मिट जाती हैं ।

शमी के पौधे को घर में लगाने से सभी दुख दूर होते हैं और सुख-समृद्धि आती है ।

यदि घर के किसी सदस्य पर साढ़ेसाती चल रही है तो घर में शमी का पौधा लगाने से साढ़ेसाती का प्रभाव कम होता है ।

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

तारा
तारा
तारा
तारा
तारा