Shani Dev Upay

          मुफ्त में भी न लें ये चीजें ज्‍योतिष के अनुसार शनिवार के दिन भूलकर भी तेल, लोहा, काली उड़द की दाल, काले कपड़े, काले जूते मुफ्त में भी नहीं लेना चाहिए, मान्‍यता है कि ऐसा करने पर शनिदेव नाराज हो जाते हैं।

          तब लगता है शनि दोष ज्‍योतिष के अनुसार शनिवार के दिन भूलकर भी शनि संबंधित चीजों को घर में नहीं लाना चाहिए, इस नियम की अनदेखी करने पर व्‍यक्ति को शनि दोष लगता है।

                  गलत काम से बचें शनि को न्‍यायधीश कहा गया है जो किसी भी व्‍यक्ति के द्वारा गलत काम करने पर उसे पूरा दंड देते हैं, इसलिए शनि के गुस्‍से से बचना है तो कभी भूलकर न तो गलत करें और न ही गलत का साथ दें।

           कामगारों का रखें ख्‍याल ज्‍योतिष के अनु सार जो लोग अपने कामगारों को उनका उचित मेहनताना नहीं देते हैं या फिर उन्‍हें बेवजह परेशान करते हैं, उन्‍हें शनिदेव का क्रोध झेलना पड़ता है।

           दिव्‍यांग को न करें परेशान शनिदेव की दिव्‍यांग लोगों पर विशेष कृपा बरसती है. ऐसे में कभी भूलकर भी किसी दिव्‍यांग व्‍यक्ति को न सताएं, ज्‍योतिष के अनुसार दिव्‍यांग व्‍यक्ति को तंग करने वालों को शनि दोष के कारण तमाम तरह की परेशानी झेलनी पड़ती है।

                   कुत्‍ते को न सताएं ज्‍योतिष के अनुसार शनि के गुस्‍से से बचना है तो कभी भूलकर भी किसी कुत्‍ते को न सताएं, बल्कि शनि दोष दूर करने के लिए काले कुत्‍ते को तेल में चुपड़ी रोटी खिलाएं ।

                घर में न रखें गंदगी ज्‍योतिष के अनुसार जो लोग अपने घर में गंदगी या फिर कबाड़ भर कर रखते हैं, उन्‍हें अक्‍सर शनिदेव का कोप झेलना पड़ता है।

             दूसरों का हक न छीनें ज्‍योतिष के अनुसार जो कोई भी व्‍यक्ति किसी दूसरे का हक मारता है, शनिदेव उससे नाराज होकर बड़ा दंड देते हैं।

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

तारा
तारा
तारा
तारा
तारा