Shardiiya Navratri 2025: शुरू होने वाली है नवरात्रि, माता को प्रसन्न करने के लिए रोजाना करें ये उपाय

Author:JYOTI MISHRA Published Date: 02/09/2025

Photo Credit: Google

हिंदू धर्म में नवरात्रि के त्यौहार का काफी ज्यादा महत्व है.  मां दुर्गा के नौ रूपों का अलग-अलग चीजों का भोग लगाया जाता है जिस मां दुर्गा प्रसन्न होती है.   

नवरात्रि का त्यौहार  

Photo Credit: Google

मां शैलपुत्री को सफेद चीजों का भोग लगाया जाता है और अगर यह गाय के घी में बनी हों तो व्यक्ति को रोगों से मुक्ति मिलती है और हर तरह की बीमारी दूर होती है.  

मां शैलपुत्री

Photo Credit: Google

मां ब्रह्मचारिणी को मिश्री, चीनी और पंचामृत का भेग लगाया जाता है. इन्हीं चीजों का दान करने से लंबी आयु का सौभाग्य भी पाया जा सकता है.  

मां ब्रह्मचारिणी 

Photo Credit: Google

मां चंद्रघंटा को दूध और उससे बनी चीजों का भोग लगाएं और और इसी का दान भी करें. ऐसा करने से मां खुश होती हैं और सभी दुखों का नाश करती हैं.   

मां चंद्रघंटा 

Photo Credit: Google

मां कुष्मांडा को मालपुए का भोग लगाएं. इसके बाद प्रसाद को किसी ब्राह्मण को दान कर दें और खुद भी खाएं. इससे बुद्धि का विकास होने के साथ-साथ निर्णय क्षमता भी अच्छी हो जाएगी.   

मां कुष्मांडा

Photo Credit: Google

पंचमी तिथि के दिन पूजा करके भगवती दुर्गा को केले का भोग लगाना चाहिए और यह प्रसाद ब्राह्मण को दे देना चाहिए. ऐसा करने से मनुष्य की बुद्धि का विकास होता है.

मां स्कंदमाता

Photo Credit: Google

षष्ठी तिथि के दिन देवी के पूजन में मधु का महत्व बताया गया है. इस दिन प्रसाद में मधु यानि शहद का प्रयोग करना चाहिए. इसके प्रभाव से साधक सुंदर रूप प्राप्त करता है.   

मां कात्यायनी 

Photo Credit: Google

सप्तमी तिथि के दिन भगवती की पूजा में गुड़ का नैवेद्य अर्पित करके ब्राह्मण को दे देना चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति शोकमुक्त होता है.  

मां कालरात्रि 

Photo Credit: Google

Money Plant Vastu: घर में इस जगह लगाएं मनी प्लांट, बदल जाएगा आपका भाग्य...

और ये भी पढ़ें