Bageshwar Dham: कलश लेकर पदयात्रा पर निकली MBBS छात्रा, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से करना चाहती है शादी।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री को 'परमेश्वर' बनाने की ख्वाहिश रखने वाली Shivranjani Tiwari बागेश्वर धाम के लिए कलश लेकर पदयात्रा पर निकली हैं
शिवरंजनी तिवारी MBBS की छात्रा हैं और भजन सिंगर के तौर पर जानी जाती हैं
शिवरंजनी ने कहा कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मेरी मनोकामना को जरूर पूरा करेंगे।
बाबा धीरेंद्र शास्त्री के साथ शादी की कामना लेकर MBBS की छात्रा शिवरंजनी तिवारी ने चित्रकूट से पदयात्रा शुरू करी है.
अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए उन्होंने गंगोत्री धाम से बागेश्वर धाम तक सिर पर गंगा जल का कलश लेकर पदयात्रा शुरू करदी है।
शिवरंजनी ने कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री अंतर्यामी हैं और वह उन्हें अपना प्राणनाथ मानती है।
शिवरंजनी ने कहा बाबा सभी लोगों के मन की बात जान लेते हैं. इसलिए मेरी भी मनोकामना को जान लेंगे।
शिवरंजनी ने ये भी कहा कि दोनों का कुल एक होने से विवाह संपन्न होने में कोई रुकावट नहीं है.
सिर पर कलश लेकर पदयात्रा पर निकलीं शिवरंजनी तिवारी की जल्द बाबा बागेश्वर धाम में हाजरी लगाएंगी।
विधान हिंदी समाचार
5 out of 5
Star
Star
Star
Star
Star
और देखे