Silky And Shiny Hair Tips:  मानसून में टूटते बालों से हैं परेशान, तो इन 10 टिप्स को करें फ़ॉलो, दूर होगी समस्या  

Author: Jyoti Mishra         Published Date: 29/07/2024

Photo Credit: Google

हर इंसान का सपना होता है कि उसके बाल खूबसूरत हो लेकिन मानसून में बाल झड़ने की समस्या बढ़ जाती है. आप भी बाल झड़ने की समस्या से परेशान है तो इन टिप्स को फॉलो करें.    

खूबसूरत बाल 

Photo Credit: Google

बालों के बहुत ज्यादा तेज खींचकर ना बांधे. ऐसा करने पर बाल स्कैल्प से खिंच जाते हैं और बालों की जड़ें कमजोर होने लगती हैं. इससे सिर में दर्द भी हो सकता है.  

बालों को खींचकर नहीं बांधे 

Photo Credit: Google

अगर आपके बाल घुंघराले (Curly Hair) हैं तो सूखे बालों को झाड़ने की गलती ना करें. 

ध्यान से कंघी करें 

Photo Credit: Google

अपने बालों को धोने के बाद जब वे हल्के गीले हों तो लीव-इन-कंडीशनर या हेयर स्टाइलिंग क्रीम लगाकर उनमें कंघी करें. इससे कर्ल्स डिफाइन होते हैं.  

कंडीशनर का इस्तेमाल करें 

Photo Credit: Google

आप हेयर ड्रायर से पूरी तरह बाल सुखाने के बजाय हल्के सुखाएं. इससे बाल डैमेज से बचेंगे. 

हेयर ड्रायर का इस्तेमाल न करें 

Photo Credit: Google

ज्यादा देर धूप में बैठें तो बालों को ढक लें. कहीं ऐसा ना हो कि धूप खाने के चक्कर में आप बालों को नुकसान पहुंचा लें. 

ज्यादा देर तक धूप में नहीं बैठे

Photo Credit: Google

रोजाना बालों को स्टाइल करने से बचें. रोज-रोज हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल, हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स लगाना और ढेर सारी पिंस ठूंसकर बालों को बांधने पर हेयर डैमेज का खतरा रहता है.  

हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल न करें 

Photo Credit: Google

अपने बालों को सांस लेने का मौका दें और कुछ-कुछ दिनों के अंतराल पर ही बालों को स्टाइल करें.   

ज्यादा देर तक बाल बांध के न रखें

Photo Credit: Google

बहुत ज्यादा गर्म पानी बालों पर ना डालें. इससे बाल ड्राई होकर टूट सकते हैं.

गर्म पानी से बाल ना धोए

Photo Credit: Google

Money Plant Vastu: घर में इस जगह लगाएं मनी प्लांट, बदल जाएगा आपका भाग्य...

और ये भी पढ़ें