Author:JYOTI MISHRA Published Date: 30/07/2024

Photo Credit: Google

Skin Care Tips: पिंपल्स की समस्या से पाना चाहते हैं छुटकारा, तो आज ही बंद कर दे इन फूड्स का सेवन

स्किन पोर्स में छिपी गंदगी, चिपचिपापन, धूप-प्रदूषण से होने वाले डैमैज पिम्पल्स यानी मुंहासों और एक्ने का कारण होते हैं लेकिन रोजाना खाए जाने वाले कुछ फूड्स भी स्किन की समस्याओं को बढ़ावा दे सकते हैं.

प्रदूषण का चेहरे पर असर

Photo Credit: Google

हर लड़की का सपना होता है कि उसकी त्वचा खूबसूरत और बेदाग हो. इसके लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है.

खूबसूरत त्वचा  

Photo Credit: Google

गर्मी में सेहत का ख्याल रखना बहुत जरूरी है वरना कई तरह की बीमारियां आपको घेर सकती है.   

गर्मी में सेहत का रखें ख्याल 

Photo Credit: Google

पिंपल्स चेहरे की रंगत और खूबसूरती पर दाग की तरह हैं. यह स्किन से जुड़ी ऐसी समस्या हैं, जो कभी न कभी हर किसी को होती है. इन्हें आम बोलचाल में मुंहासें भी कहते हैं. स्किन पोर्स में छिपी गंदगी, चिपचिपापन, धूप-प्रदूषण से होने वाले डैमैज पिम्पल्स की समस्या बढ़ाने का काम करते हैं.

पिंपल्स की समस्या

Photo Credit: Google

स्वादिष्ट भोजन के लिए लोग अक्सर मसालेदार खाना पसंद करते हैं. यह सच है कि मसाले हर खाने में जायका और खुशबू बढ़ाते हैं, लेकिन  इससे परहेज करना ही अच्छा होता है. 

मिर्च मसालों वाले फूड

Photo Credit: Google

खाने में जंक फूड का पूरी तरह अवॉइड करना है.क्योंकि जंक फूड में ट्रांस फैट की मात्रा अधिक होती है.जो आपके चेहरे की चमक व ग्लो को गायब करने में सबसे अहम भूमिका निभाती है.  

जंक फूड खाना बंद करें 

Photo Credit: Google

सफेद चीनी रिफाइंड फूड है, जिसमें कार्ब्स और कैलोरी होता है. शक्कर खाने से स्किन को नुकसान पहुंचता है. जिससे एक्ने की समस्या गंभीर हो सकती है. इसलिए बिस्किट, कुकीज और बोतलबंद ड्रिंक्स का सेवन बंद कर देना चाहिए.t 

शक्कर यानी चीनी

Photo Credit: Google

कुछ स्टडी में बताया गया है कि दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स भी एक्ने का कारण बन सकती है. खासकर टीनएज में पिम्पल्स और एक्ने होना इनकी वजह से ही हो सकता है.

डेयरी प्रोड्क्ट्स

Photo Credit: Google

आपको अधिकतर जूस का सेवन करना चाहिए क्योंकि जूस पीने से स्किन पर खूबसूरती बनी रहती है.

अधिकतर जूस का करें सेवन

Photo Credit: Google

Samudrik Shastra: भाग्यशाली स्त्रियों के होते हैं ये लक्षण, ऐसे करें पहचान

और ये भी पढ़ें