Author:Jyoti Mishra  Published:01/08/2024

Skin Care Tips:इस तरह से हल्दी का चेहरे पर करें प्रयोग,दमकने लगेगा त्वचा   

औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी को कई अलग-अलग तरीकों से चेहरे पर लगाया जाता है. हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं.

औषधीय गुणों से भरपूर हैं हल्दी

हल्दी  को चेहरे पर लगाने से यह स्किन से टैनिंग छुड़ाने में भी असरदार है. हल्दी स्किन से पिंपल्स कम करने में काम आती है. 

टैनिंग दूर करती है हल्दी   

हल्दी में स्किन को एंटी-एजिंग गुण मिलते हैं और दाग-धब्बे हल्के होते हैं|

सर्दियों में मददगार हो सकती हैं हल्दी

स्किन को एक्सफोलिएट करने और डेड स्किन सेल्स को दूर करने के लिए हल्दी का यह फेस पैक बनाकर लगाया जा सकता है.    

हल्दी, नींबू और बेसन

ग्लोइंग स्किन पाने के लिए हल्दी, शहद और दूध का फेस पैक चेहरे पर लगाया जा सकता है.फेस पैक से स्किन की झाइयां  कम होती है.  

हल्दी, शहद और दूध

यह चेहरे पर जमी गंदगी को कम करने में भी असरदार है. 

चेहरे पर जमे गंदगी को दूर कर देती है हल्दी 

पिपंल्स और एक्ने की दिक्कत कम करने के लिए हल्दी और नीम चेहरे पर लगाए जा सकते हैं.

हल्दी और नीम   

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

Star
Star
Star
Star
Star