Skin Care Tips:  कच्चे दूध में इन चीजों को मिलाकर लगाने से चमक जाती है त्वचा

Author:JYOTI MISHRA Published Date: 06/11/2024

Photo Credit: Google

आजकल के जमाने में हर कोई यही चाहता है कि उसका चेहरा एकदम गोरी और चमकदार दिखे.   

हर कोई चाहता है खूबसूरत त्वचा 

Photo Credit: Google

कील मुंहासे लगते हैं भद्दे

Photo Credit: Google

महिलाओं को मुंहासों की वजह से कॉन्फिडेंस में कमी का सामना करना पड़ता है. यूं तो चेहरे पर कील-मुंहासों का चेहरे पर होना सामान्य है लेकिन इनकी वजह से चेहरे की सुंदरता छिन जाती है. 

वैसे तो आप लोग यह सभी जानते हैं कि दूध पीना कितना फायदेमंद होता है सेहत के लिए, ठीक वैसे ही अगर आप कच्चे दूध का इस्तेमाल अपने फेस पर करेंगे तो यह भी काफी फायदेमंद साबित होगा. 

ताकत के साथ खुबसूरती भी बढ़ाता है दूध 

Photo Credit: Google

फेस पर कच्चा दूध लगाने से ना केवल सारी स्किन प्रॉब्लम से आप छुटकारा पाएंगे बल्कि आपकी त्वचा गोरी ग्लोइंग और चमकदार होगी.   

ग्लोइंग स्किन के लिए दूध का करें इस्तेमाल 

Photo Credit: Google

आप अपने चेहरे पर गुलाब जल और कच्चे दूध उससे मसाज कर सकते हैं. इसके लिए आपको दो चम्मच कच्चे दूध में कुछ बूंदे गुलाब जल में मिलाकर अच्छी तरह से अपने फेस पर लगानी है. 

कच्चा दूध और गुलाबजल का करें यूज 

Photo Credit: Google

आप अपनी ग्लोइंग और नेचुरल तरीके से गोरापन पाने के लिए एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 4 से 5 चम्मच दूध की बूंद मिलाकर एक पेस्ट बना लें, पेस्ट ऐसा बनाएं कि वह आपके चेहरे पर लग जाए. अब यह पेस्ट बनाने के बाद इस पेस्ट को लगभग 15 मिनट तक अपने फेस पर लगा लें. उसके बाद चेहरे को नार्मल पानी से धो लें. 

मुल्तानी मिट्टी रहेगी बेस्ट 

Photo Credit: Google

एक चुटकी हल्दी में दो चम्मच कच्चा दूध मिलाएं और अब इस मिश्रण को अपने फेस पर कम से कम 10 मिनट तक लगा रहने दे. 

हल्दी और कच्चे दूध का मिश्रण 

Photo Credit: Google

अगर आपके चेहरे पर दाग धब्बे हैं तो आप इसको कम करने के लिए कच्चे दूध में शहद के साथ-साथ नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं. 

Photo Credit: Google

शहद और कच्चे दूध का घोल

Basant Panchami Special: बसंत पंचमी पर ट्राई करें ये इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स

और ये भी पढ़ें