Skin Care Tips: ढ़ीली-लटकती स्किन अब करें आसानी से टाइट, यूज करें ये चीजें 

Author: JYOTI MISHRA Published Date:  09/11/2024

Photo Credit: Google

जवां दिखने के लिए चेहरे पर ग्लो रहने के साथ जरूरी होता  है कि हाथों का भी ख्याल रखा जाए, क्योंकि हाथ भी आपकी उम्र बयां करते हैं

हाथों का रखें ख्याल

Photo Credit: Google

सर्दियों में खासतौर पर हाथों की स्किन बेजान हो जाती है और रिंकल दिखने लगते हैं।

बेजान स्किन

Photo Credit: Google

जानिए हाथों की स्किन टाइट और ब्राइट रखने के लिए क्या करें।

हाथों की स्किन

Photo Credit: Google

हाथों को खूबसूरत और जवां बनाए रखने के लिए लिए रोजाना विटामिन ई युक्त तेल से मसाज करनी चाहिए, इसके लिए नारियल या बादाम तेल यूज करें।

विटामिन ई ऑयल

Photo Credit: Google

एलोवेरा जेल चेहरे पर ग्लो लाता है और हाथों की सुंदरता भी बढ़ा सकता है, इसके लिए एलोवेरा जेल में विटामिन ई का कैप्सूल मिलाकर मसाज करें

एलोवेरा से बढ़ेगी सुंदरता

Photo Credit: Google

सर्दियों में अगर हाथों की डलनेस बढ़ गई है तो वैसलीन के साथ लेमन जूस, एक चुटकी हल्दी मिलाकर हाथों पर मसाज दें और 10 मिनट बाद धो दें

चमकने लगेंगे हाथ

Photo Credit: Google

हाथों की स्किन को टाइट करने और डलनेस हटाने के लिए पका केला, दही, मिलाकर पैक बनाएं और इसे हाथों पर लगाकर कुछ देर रहने दें

केला का पैक

Photo Credit: Google

स्किन को टाइट और ब्राइट रखने के लिए डाइट में सूरजमुखी, अलसी, चिया सीड्स और कद्दू के बीज व नट्स को जगह दें

ये चीजें खाएं

Photo Credit: Google

इसके लिए आप मॉइस्चराइजर लेकर उंगलियों की मदद से चेहरे पर नीचे से लेकर ऊपर की तरफ मसाज करें।

मॉइस्चराइजर है जरूरी

Photo Credit: Google

Designer Saree Collection: मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइनर साड़ियां, देखें यहां

और ये भी पढ़ें