Author: JYOTI MISHRA Published Date:19/02/2024
Photo Credit: Google
बच्चों में फोन की लत एक गंभीर समस्या है. इससे आज के समय में लगभग सारे माता-पिता परेशान है.
Photo Credit: Google
इस बात से इंकार भी नहीं किया जा सकता है कि बच्चों के हाथ में फोन पकड़ाने का काम खुद मां-बाप ही करते हैं. एक दिन वह फोन एडिक्ट बन जाता है.
Photo Credit: Google
ऐसे में यदि आपका बच्चा भी हर समय फोन को चलाता रहता है, या फोन ना मिलने पर रोता है खाना, स्कूल सब छोड़ने की धमकी देता है तो अब वक्त आ गया है कि आप इस सिचुएशन को गंभीरता से लें.
Photo Credit: Google
बच्चों को फोन से दूर रखने का सबसे अच्छा तरीका है आप उन्हें क्रिएटिव प्रोजेक्ट बनाने में बिजी रखें. इसके लिए ड्राइंग, पेंटिंग और क्राफ्टिंग के लिए सामान खरीदकर उसे दें. उसके साथ मिलकर DIY आर्ट प्रोजेक्ट तैयार करें.
Photo Credit: Google
कुकिंग का काम बच्चों को बहुत इंट्रेस्टिंग लगता है, इसके लिए वह कई बार खुद जिद्द भी करते हैं. जबकि आप आटे की छोटी सी लोई और बेलन देकर ही अपने बच्चे को घंटों बिजी रख सकते हैं.
Photo Credit: Google
बच्चों को मोबाइल से दूर रखने के लिए आप उन्हें गार्डनिंग सीखा सकते हैं. इससे वह ना सिर्फ फोने इस्तेमाल करने से दूर रहते हैं, बल्कि एक बेहतरीन स्किल भी डेवलप कर रहे होते हैं.
Photo Credit: Google
किताब कॉपी देखकर ही बहुत से बच्चे रोने लगते हैं, लेकिन अगर आप इसे इंट्रेस्टिंग बना दें तो आपको आगे चलकर कभी भी उन्हें पढ़ने के लिए बोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
Photo Credit: Google