Smog Reducing Tips: अगर आपके शहर में भी छाया है स्मॉग, तो करें ये उपाएं 

Image Credit: Google

Smog Reducing Tips 

गाड़ी को चालू कर बार-बार एक्सेलेरेटर को देने से हवा में पॉल्यूशन की बढ़ोतरी होती है। जबकि नई टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली गाड़ियों को वार्म-अप करने की जरुरत नहीं पड़ती।

Image Credit: Google

कम यूज करें कार

हर जगह कार ले जाने की बजाय, थोड़ा पैदल चलें या बाइक यूज करें। संभव हो तो बाइक पर भी शेयरिंग करें, अगर इसका यूज ऑफिस अदि के लिए डेली बेस पर कर रहे हैं।  

Image Credit: Google

स्मार्ट ड्राइविंग करें

ड्राइविंग में सावधानी बरतने से गाड़ी कम पॉल्यूशन उत्सर्जन करती है।  इससे आप स्मॉग रिड्यूस कर सकते हैं।  

Image Credit: Google

एक्सीलेरेटर और ब्रेक का यूज

गाड़ी चलाते समय एक्सीलेरेटर और ब्रेक का यूज आराम से करें।  

Image Credit: Google

सर्विस कराएं 

अपनी गाड़ी की समय समय से सर्विसिंग कराएं, इससे गाड़ी कम धुँआ छोड़ती है।  

Image Credit: Google

कम पॉल्यूशन देने वाले फ्यूल 

इलेक्ट्रिक कार, प्लग इन हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार, हाइड्रोजन फ्यूल सेल वाली कार जैसे ऑप्शन वाली कारों पर विचार करें।

Image Credit: Google

इलेक्ट्रिक को बढ़ावा दें

फ्यूल बेस्ड कार की जरिए इलेक्ट्रिक कार ला इस्तेमाल करें, इससे पॉल्यूशन नहीं होता है।  

Image Credit: Google

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

तारा
तारा
तारा
तारा
तारा