Shiv Puja

देवों के देव कहलाने वाले भगवान शिव की पूजा सभी दु:खों को दूर करके सुख-सौभाग्य दिलाती है।

Shiv Puja

सोमवार के दिन विधि-विधान से पूजा करने पर भोले शंकर शीघ्र ही प्रसन्न होकर अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं  ।

Shiv Puja

शिवलिंग पर सबसे पहले तांबे के लोटे से गंगा जल या फिर शुद्ध जल चढ़ाएं।

Shiv Puja

इसके बाद भगवान शिव को गाय के कच्चे दूध से अभिषेक करें और उसके बाद एक बार फिर शुद्ध जल से स्नान कराएं।

Shiv Puja

इसके बाद भगवान भोले को सफेद चंदन और भस्म से तिलक लगाकर सफेद पुष्प, धतूरा, बेलपत्र, शमीपत्र आदि चढ़ाएं।

Shiv Puja

 फिर रुद्राक्ष की माला से शिव मंत्र का जप करें और दीपक जलाकर आरती करें।

Shiv Puja

 फिर रुद्राक्ष की माला से शिव मंत्र का जप करें और दीपक जलाकर आरती करें।

Shiv Puja

पूजा के अंत में शिवलिंग की शिवलिंग की परिक्रमा करते हुए मन ही मन अपनी इच्छा मांगे।

Shiv Puja

पूजा में की गई भूल-चूक के लिए माफी मांगते हुए अपनी मनोकामना महादेव के चरणों में अर्पण करें।

Shiv Puja

सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा इन सभी नियमों को ध्यान करते हुए करें।

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

तारा
तारा
तारा
तारा
तारा