Spices For Heart Health: दिल को सेहत बनाने में फायदेमंद है किचन के ये मसाले, हार्टअटैक का डर करते हैं खत्म  

Author: JYOTI MISHRA        Published Date: 19/02/2024

Photo Credit: Google

सेहत को बेहतर रखने के लिए आपके अच्छे खान-पान का होना बेहद ही जरूरी होता है. किचन में मसाले हर घर में मिल जाएंगे. इससे खाने का स्वाद काफी हद तक बढ़ जाता है.   

अच्छा खाना पीना है जरूरी 

Photo Credit: Google

आयुर्वेदिक गुणो से भरपूर होता है मसाला  

Photo Credit: Google

मसालों को आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर माना जाता है. ये सेहत को ठीक रखने के लिए भी जरूरी होते हैं. किचन में रखें कुछ मसाले सेहत को बेहतर रखने के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.

भारत को मसाले का देश कहा जाता है. पूरी दुनिया में भारत से मसाले मांगे जाते हैं क्योंकि यहां के मसाले अच्छे होते हैं.  

भारत है मसालो का देश

Photo Credit: Google

लहसुन दिल को ठीक रखने के लिए काफी फायदेमंद होता है. खाने के स्वाद को बढ़ाने में भी ये काफी मदद करता है. 

लहसुन 

Photo Credit: Google

हल्दी में गुणों का खान होता है. चेहरे से लेकर सेहत तक के लिए बेहद ही लाभकारी मानी जाती है. ये दिल को कई बीमारियों से बचने के लिए काफी फायदेमंद होता है. 

हल्दी   

Photo Credit: Google

दिल की बीमारियों को दूर रखने के लिए फायदेमंद होती है. खून का थक्का बनने की समस्या को भी दूर रखने के लिए काफी जरूरी होता है. चुटकी भर रोजाना आपको इसका सेवन करना ही चाहिए. 

दालचीनी  

Photo Credit: Google

काली मिर्च बदलते मौसम में आपके शरीर को कई बीमारियों से दूर रखने के लिए लाभ कारी मानी जाती है. आपको इसको खाने में जरूर शामिल करना ही चाहिए. 

काली मिर्च 

Photo Credit: Google

धनिये के बीज भी दिल को सेहतमंद रखने के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड्स को कम करने में ये काफी मददगार साबित होते हैं. आपको इसको जरूर अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए.     

धनिये के बीज  

Photo Credit: Google

Basant Panchami Special: बसंत पंचमी पर ट्राई करें ये इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स

और ये भी पढ़ें