Split Nail Causes Treatment: जाने बार-बार नाखून टूट जाने के पीछे क्या हो सकते हैं कारण....

Author: Deepika Sharma Published Date: 10/07/2024

Photo Credit: Google

कारण महिलाएं हाथों की सुदंरता बढ़ाने के लिए अक्सर बड़े नाखून रखती हैं, लेकिन कई बार उनके नाखून बार-बार टूटने लगते हैं। नाखून टूटने के कई कारण हो सकते हैं।

कई कारण

Photo Credit: Google

बायोटिन, विटामिन ई, कैल्शियम और आयरन की कमी से नाखून कमजोर होकर टूटने लगते हैं।

पोषण की कमी

Photo Credit: Google

कई बार बहुत अधिक समय तक पानी में रहने के चलते भी हमारे नाखून टूटने लगते हैं. हाथ धोना या बर्तन धोना भी नाखूनों को कमजोर कर सकता है।

पानी में रहना

Photo Credit: Google

ठंडा और शुष्क मौसम नाखूनों को सूखा और कमजोर बना सकता है, कई बार मौसम की वजह से भी हमारे नाखून टूट सकते हैं।

मौसम

Photo Credit: Google

कुछ स्वास्थ्य समस्याएं, जैसे थायरॉइड, एनीमिया या स्किन की समस्याओं के चलते भी नाखून कमजोर हो सकते हैं।

समस्याएं

Photo Credit: Google

कुछ लोगों में नाखून चबाने की बुरी आदतें होती हैं, नाखूनों को बार-बार काटना या चबाना भी नाखून टूटने की वजह हो सकता है।

नाखून चबाना

Photo Credit: Google

शरीर में पानी की कमी होने से नाखून सूखे और कमजोर होने लगते हैं जिसके चलते नाखून टूट सकते हैं।

पानी की कमी

Photo Credit: Google

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है, अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें।

नोट

Photo Credit: Google

Hot Water Drinking Benefits In Morning: बॉडी हेल्दी समेत चेहरे पर ग्लो देता है सुबह उठकर खाली पेट गर्म पानी, जानें ये फायदे 

और ये भी पढ़ें