Herbal Tea: सर्दियों में इन हर्बल टी से करें दिन की शुरुआत, बीमारियां रहेगी दूर 

Author: JYOTI MISHRA Published Date: 13/11/2024

Photo Credit: Google

सर्दियों में सेहत का ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है। ऐसे में आप अगर अपने दिन की शुरुआत हर्बल टी के साथ करेंगे तो आपको कई तरह की बीमारियों से छुटकारा मिलेगा। हर्बल टी सेहत के लिए वरदान होता है। 

सेहत के लिए वरदान है हर्बल टी

Photo Credit: Google

ग्रीन टी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है। आप इस चाय से अपने दिन की शुरुआत कर सकते हैं, जिससे सेहत को कई फायदे मिलेंगे।     

ग्रीन टी 

Photo Credit: Google

पिपरमेंट टी यानी पुदीना की चाय पीने से डाइजेशन अच्छा रहता है और पेट से जुड़ी समस्याएं भी कम होती हैं।  

पिपरमेंट टी 

Photo Credit: Google

अदरक की चाय पीने से सेहत तो बनती ही है, साथ ही यह शरीर को ऊर्जावान बनाता है।

अदरक की चाय 

Photo Credit: Google

कौमोमाइल टी अक्सर सोने से पहले पी जाती है। इसे पीने से तनाव कम होता है और मन को शांति मिलती है।  

कैमोमाइल टी

Photo Credit: Google

टर्मरिक लाटे पीने से सूजन को कम करता है इसके साथ ही इसमें मौजूद एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण रोगों को शरीर से दूर रखते हैं।

टर्मरिक लाटे

Photo Credit: Google

गुडहल की चाय एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है। इसे पीने से थकान दूर होती है। 

गुडहल की चाय 

Photo Credit: Google

लेवेंडर की चाय पीने से तनाव कम करने में मदद मिलती है। सुबह इसकी चाय पीने से अधिक लाभ मिलती है।

लेवेंडर टी 

Photo Credit: Google

Turmeric Tilak On Forehead: माथे पर हल्दी का तिलक लगाने से दूर होते हैं ये कष्ट

और ये भी पढ़ें