Stomach Flu Symptoms: पेट में लगातार हो रहा है दर्द तो हो जाएं सावधान, हो सकती है यह बीमारी

Author: JYOTI MISHRA Published Date: 02/08/2024

Photo Credit: Google

दिल्ली में स्टमक फ़्लू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीमारी से बचाव करना जरूरी है वरना जान जा सकती है.

स्टमक फ्लू  

Photo Credit: Google

आमतौर पर लोग सर्दियों के मौसम में अक्सर घर के अंदर रहते हैं, जिसकी वजह से घर में बीमार लोगों के निकट संपर्क में आते हैं। ऐसे में साल के इस समय में पेट फ्लू के मामले चरम पर होते हैं।  

बीमारी लोगों से निपट संपर्क- 

Photo Credit: Google

यह फ्लू एक अत्यधिक संक्रामक वायरस के कारण होता है, जो सीधे स्पर्श या दूषित सतहों के माध्यम से आसानी से फैलते हैं। इनमें रोटावायरस और नोरोवायरस शामिल हैं।  

वायरल ट्रांसमिशन

Photo Credit: Google

कमजोर इम्युनिटी वाले लोग, बुजुर्ग और छोटे बच्चे संक्रमण के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं। ऐसे में स्टमक फ्लू कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों को आसानी से अपने चपेट में ले लेता है।

कमजोर इम्युनिटी

Photo Credit: Google

किसी भी तरह का वायरस इन्फेक्शन खराब स्वच्छता के कारण फैलता है। ऐसे में अपने आसपास साफ-सफाई का खास ख्याल रखें।

साफ-सफाई की कमी

Photo Credit: Google

अक्सर दूषित या खराब खाना खाने या पानी पीने की वजह से शरीर स्टमक फ्लू के चपेट में आ सकता है। स्टमक फ्लू से बचने के उपाय किसी भी तरह से वायरस इन्फेक्शन से बचने के लिए कुछ उपाय अपनाए जा सकते हैं। 

दूषित खानपान

Photo Credit: Google

हमेशा अपने हाथ साबुन और पानी से धोएं। खासकर भोजन करने से पहले और शौचालय का उपयोग करने के तुरंत बाद हाथ धोना बिल्कुल न भूलें। 

स्वच्छता का ध्यान रखें

Photo Credit: Google

कंटेमिनेशन से बचने के लिए, सुनिश्चित करें कि आप जो कुछ भी खा रहे हैं, वह ठीक से स्वच्छता के साथ पकाया और स्टोर किया गया हो। 

फूड सेफ्टी

Photo Credit: Google

Benefits Of Vitamin E Capsule: नारियल तेल के साथ विटामिन-ई कैप्सूल लगाएं, मिलेगें अनगिनत फायदे

और ये भी पढ़ें