Author:JYOTI MISHRA Published Date: 08/06/2024
Photo Credit: Google
चिलचिलाती गर्मी और उमस गर्मियों का समय चल रहा है जहां गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ऐसे में लोग पसीने की बदबू और बॉडी ऑर्डर से बचने के लिए परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं.
Photo Credit: Google
परफ्यूम भी अधिक देर तक फ्रेगरेंस नहीं पा रहे हैं क्योंकि गर्मी में इनकी खुशबू को देर तक मेंटेन करना वाकई काफी मुश्किल है.
Photo Credit: Google
परफ्यूम की खरीदारी करते समय आपको सावधानी बरतने की जरूरत है. परफ्यूम का सुगंध अच्छा होना चाहिए.
Photo Credit: Google
परफ्यूम से होने वाले सिरदर्द से बचने का एक तरीका यह है कि आप अपने लिए सही खुशबू चुनें. अलग-अलग खुशबू आजमाएं, अगर फिर भी काम न आए तो सुगंधित बॉडी प्रोडक्ट आजमाएं. थिएरमैन सलाह देते हैं, 'अगर कोई परफ्यूम नहीं लगाना चाहता है तो वह गुलाब और नेरोली जैसे परफ्यूम कंपाउंड वाले साबुन या बॉडी शॉप भी यूज कर सकता है.
Photo Credit: Google
नमीयुक्त त्वचा खुशबू को लंबे समय तक बरकरार रखती है. थिएरमैन पूरे दिन अच्छी खुशबू पाने के लिए परफ्यूम की एक से अधिक लेयर लगाने की सलाह देते हैं.
Photo Credit: Google
अगर आप सिर्फ परफ्यूम वाला बॉडी लोशन इस्तेमाल करते हैं तो आपको बहुत ही कम खुशबू मिलेगी. अगर आप इसे सुगंधित साबुन, क्रीम और फिर परफ्यूम के साथ मिलाते हैं तो आपको लंबे समय तक चलने वाली खुशबू मिलेगी.
Photo Credit: Google
अपने शरीर के गर्म हिस्सों पर परफ्यूम लगाने से खुशबू आसानी से फैलती है इसलिए आप गर्दन, कलाई, घुटनों के पीछे और कान के लोब पर परफ्यूम लगाएं. एक बार जब आप अपने शरीर पर परफ्यूम लगा लेते हैं तो आप कपड़ों पर भी परफ्यूम लगाएं.
Photo Credit: Google
अगर आप अपने परफ्यूम की कीमती बॉटल्स को बाथरूम की कैबिनेट में रख रहे हैं तो आपका तरीका गलत हो सकता है क्योंकि नमी परफ्यूम की संरचना को नष्ट कर सकती है इसलिए उन्हें गर्माहट से दूर, ठंडी कैबिनेट में रखें.
Photo Credit: Google