Sweaty Hair Care Tips In Summer :  पसीना ने बालों का कर दिया है बुरा हाल तो अपनाएं मेकओवर आर्टिस्‍ट प्रीति रंजन के ये उपयोगी टिप्‍स

पसीने में लेक्टिक एसिड होता है यह बालों की जड़ों में केरेटिन से मिलकर जड़ों को नुकसान पहुंचा देता है। बाल कमजोर होते हैं और झड़ने लगते हैं। चिपचिपे बालों में फंगल संक्रमण भी हो सकते हैं।

Sweaty Hair Care Tips In Summer

बालों को स्‍कार्फ से ढंककर रखें। इससे बाल UV लाइट से बचे रहेंगे। स्‍कार्फ बालों से पसीने को भी सोख लेता है। बाल सूखे रहते हैं और आप पसीने की समस्‍या से बच जाती हैं।

Sweaty Hair Care Tips In Summer

आपको सल्‍फेट फ्री शैंपू करना चाहिए। इससे आपका स्‍कैल्‍प ड्राई रहेगा। यह शैंपू जड़ों को पसीना से फ्री रखता है।  

Sweaty Hair Care Tips In Summer

यदि आप तेल लगाएं तो दो घंटे के बाद ही बालों को धो लें। हफ़ते मे दो बार शैंपू करें पर उसे नेचुरल ड्राई होने दें।

Sweaty Hair Care Tips In Summer

बालों में मसाज करें। यह जड़ों को मजबूती देता है। पसीने की वजह से बंद हुए फोलिकल इससे खुल जाते हैं।

Sweaty Hair Care Tips In Summer

सेब का सिरका आपकी स्कैल्प के पीएच संतुलन को बरकरार रखता है, जिससे पसीना नियंत्रित रहता है।

Sweaty Hair Care Tips In Summer

लगभग एक गिलास गर्म पानी में एक बड़ा चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिलाएं। फिर इसे अपनी स्कैल्प में मालिश करें। इसे लगभग 30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर धो लें। आप हफ्ते में ऐसा 2 से 3 बार कर सकते हैं।

Sweaty Hair Care Tips In Summer

पसीने की वजह से बालों में रूसी की समस्या पैदा होने लगती है। आप इससे बचने के लिए बालों को धोने से पहले आधा नींबू अपनी स्कैल्प पर लगाएं। 

Sweaty Hair Care Tips In Summer

More Stories

बेहद खूबसूरत हैं अदा शर्मा, ये हैं सीक्रेट्स

बर्थडे गर्ल मिमी चक्रवर्ती की हॉट और स्टनिंग पार्टी आउटफिट्स

Top 10 Bhojpuri Song 2023

नींबू में बालों और स्कैल्प के सारे मॉइस्‍चराइजर को सोखने की क्षमता होती है। इसके साथ ही, गर्मियों में बालों की नियमित वॉश करें।

Sweaty Hair Care Tips In Summer

आरामदायक कपड़े पहनने से गर्मी कम लगेगी। यदि शरीर अत्यधिक गर्म महसूस करना शुरू कर देता है, तो आपके बालों और स्कैल्प में भी पसीना आने की संभावना बढ़ जाती है।

Sweaty Hair Care Tips In Summer

पानी पीने और हाइड्रेटेड रहने से आपके शरीर को ठंडा रहने में मदद मिलेगी और आपको कम पसीना आएगा। पूरे दिन में जितना हो सके उतना पानी पीने की कोशिश करें।

Sweaty Hair Care Tips In Summer

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

तारा
तारा
तारा
तारा
तारा