Symptoms Of Thyroid Disorder: यदि आंखों में दिखे ये लक्षण, तो समझ लिजिए आपका थायरॉइड बढ़ गया है..

Author: Deepika Sharma Published Date: 09/03/2024

Photo Credit: Google

बिगड़ती लाइफस्टाइल के चलते थायरॉइड की समस्या काफी आम हो चुकी है।

बिगड़ती लाइफस्टाइल

Photo Credit: Google

महिला हो या पुरुष हर कोई इस बीमारी से परेशान हैं।

थायरॉइड की समस्या

Photo Credit: Google

थायरॉइड एक ऐसा ग्लैंड है जो हमारे गले में मौजूद होता है, इस ग्लैंड में से एक हार्मोन निकलता है, जिसे थायरॉइड हार्मोन कहते हैं।

थायरॉइड एक ग्लैंड

Photo Credit: Google

अगर थायरॉइड ग्लैंड के काम में कोई कमी आती है, तो इसका असर आंख या उसके आसपास के हिस्से पर पड़ता है।

आंख या उसके आसपास

Photo Credit: Google

थायरॉइड आई डिजीज एक ऑटोइम्यून बीमारी है, जो कभी भी आंख को सीधे तौर पर प्रभावित नहीं करती है, बल्कि आंख के आस-पास के टिश्यू को नुकसान पहुंचाती है

ऑटोइम्यून बीमारी

Photo Credit: Google

आंखों का बाहर की तरफ निकलना थायरॉइड आई डिजीज का सबसे आम लक्षण है।

 थायरॉइड आई डिजीज

Photo Credit: Google

दूसरा बड़ा लक्षण है पलकों का ऊपर की तरफ उठना जिससे आंखें बड़ी लगती हैं।

दूसरा बड़ा लक्षण 

Photo Credit: Google

पलकों में सूजन आना, डबल दिखाई देना आदि लक्षण भी इसी बीमारी के हैं।

पलकों में सूजन

Photo Credit: Google

कुछ गंभीर मामलों में मरीज की नजर भी कमजोर हो सकती है जो कि ऑप्टिक नर्व पर खिंचाव आने के कारण होता है।

ऑप्टिक नर्व पर खिंचाव 

Photo Credit: Google

Cracking Your Fingers Facts: कहीं आप उंगलियां बार-बार तो नहीं चटकाते? हो सकती है ये गंभीर बिमारियां..

और ये भी पढ़ें