Tata Punch: दमदार है टाटा की सबसे सस्ती SUV पंच 

टाटा पंच टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। 

इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 6 लाख से 9.47 लाख रुपये है।

टाटा पंच कार अपने प्राइस सेगमेंट में मारुति समेत कई ब्रांड की कॉम्पैक्ट एसयूवी कार को कड़ी टक्कर दे रही है। 

टाटा की कॉम्पैक्ट एसयूवी कार पंच का मुकाबला मारुति सुजुकी की इग्निस, महिंद्रा की KUV100, निशान की मेग्नाइट, रेनो की Kiger से है। 

इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक में 20.09 kmpl की माइलेज देती है। इसमें 16 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स हैं।

इसमें LED और DRL के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटो-फोल्ड ओआरवीएम और आईआरए-कनेक्टेड कार जैसे लकई फीचर्स ​दिए गए हैं। 

इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें दो ट्रांसमिशन विकल्प MT और AMT मिलते हैं। 

कार की लंबाई 3827 mm, चौड़ाई 1742 mm है।  इसका व्हीलबेस 2445 का है। जिसके कराण इसे कम जगह में भी मोड़ने में आसानी होती है। 

टाटा पंच को कंपनी पेट्रोल इंजन के बाद इलेक्ट्रिक मोटर के साथ भी लाने पर विचार कर रही है। 

टाटा पंच ईवी (Tata Punch EV) अभी कॉन्सेप्ट स्टेज में है।

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

Star
Star
Star
Star
Star