Author: JYOTI MISHRA Published Date: 29/01/2024

Photo Credit: Google

टैटू बनवाना काफी रोमांचक हो सकता है, लेकिन इस एक्साइटमेंट में किसी भी टैटू सलून में न चले जाएं। हमेशा सलून चुनने से पहले यह देख लें कि वह सलून साफ-सुथरा और हाइजिनिक हो।  

टैटू चुनते समय सावधान रहे 

Photo Credit: Google

टैटू बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली नीडल स्टेराइल है या नहीं इस बाता का ध्यान रखें।     

टैटू नीडल चेक करें  

Photo Credit: Google

टैटू बनवाने के बाद इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि आपका आर्टिस्ट उसे अच्छी तरह से बैंडेज से ढक दे।  

बैंडेज अच्छी तरह लें 

Photo Credit: Google

आपका टैटू आर्टिस्ट आपको निर्धारित समय बताएगा, जिसके बाद ही बैंडेज हटाएं। टैटू कैसा दिख रहा है, इश उत्सुकता में अपनी मर्जी मुताबिक, बैंडेज के साथ छेड़खानी न करें।  

अपनी मर्जी से बैंडेज न हटाएं 

Photo Credit: Google

 बैंडेज हटाने से पहले अपने हाथों को अच्छे से धो लें। टैटू के हील होने से पहले गंदे हाथों से छूने की वजह से इन्फेक्शन हो सकता है    .

टैटू गंदे हाथ से न छुए

Photo Credit: Google

बैंडेज हटाने के बाद किसी जेंटल एंटी-बैक्टिरीयल साबुन और गुनगुने पानी के इस्तेमाल से टैटू को धोएं और हल्के हाथों से किसी मुलायम और साफ तौलिए से टैटू को सुखाएं।   

एंट्री बैक्टीरियल साबुन का इस्तेमाल करें 

Photo Credit: Google

अपने आर्टिस्ट के निर्देशानुसार, टैटू को मॉइस्चराइज करें, लेकिन इस बार उसे ढकें नहीं बल्कि, खुला छोड़ दें।  

टैटू को ढके नहीं 

Photo Credit: Google

  टैटू को दिन में दो बार धोएं और कई बार मॉइस्चराइज करें। इससे इन्फेक्शन का खतरा कम होने के साथ-साथ टैटू में खुजली और ड्राईनेस भी नहीं होगी।

मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें  

Photo Credit: Google

इसके लिए आप मॉइस्चराइजर लेकर उंगलियों की मदद से चेहरे पर नीचे से लेकर ऊपर की तरफ मसाज करें।

मॉइस्चराइजर है जरूरी

Photo Credit: Google

Designer Saree Collection: मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइनर साड़ियां, देखें यहां

और ये भी पढ़ें