Swapna Shastra         Mehtava

स्‍वप्‍न शास्‍त्र में ऐसे सपनों के अलग-अलग अर्थ बताए गए हैं।

सपने में भवन निर्माण देखना

अगर आपने सपने में कोई भवन निर्माण का कार्य देखा है तो व्‍यापार या फिर कार्यक्षेत्र में आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है।

खुद को दरिद्र रूप में देखना

खुद को दरिद्र रूप में देखने से आपके पैसों में बढ़ोतरी होती है। हो सकता है कि निकट समय में आपको कहीं से अटका हुआ धन मिल जाए।

सपने में खुद की जिंदगी समाप्‍त करना

सपने में आपने खुद को आत्‍महत्‍या करते या फिर अपनी मौत देखना आपकी आयु बढ़ाने का काम करता है।

     सपने में गुलाब देखना

सपने किसी को गुलाब देते हुए देखना या फिर फूलों का गुलदस्‍ता देखना यानी मनोकामना पूर्ण होने के संकेत मिलते हैं।

Vastu Tips For Wealth

More Stories - धर्म/ज्योतिष

सपने में किसी जीव को देखना

सपने में जीव देखना यानी कि सरकारी क्षेत्र के कार्यों में लाभ हो सकता है। ऐसा सपना धन और संतान प्राप्ति का भी संकेत देता है।

सपने में खुद को इस स्‍थान पर देखना

अगर आपने सपने में खुद को कब्रिस्‍तान में देखा है या फिर किसी और सुनसान जगह, तो आपकी तरक्‍की का सूचक है। 

        सपने में दिखें तारे

अगर आपको सपने में चांद या तारे दिखना संकेत है कि आपको आने वाले दिनों में कोई शुभ सूचना मिल सकती है।

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

तारा
तारा
तारा
तारा
तारा