Brain stroke: ब्रेन स्ट्रोक आने से पहले महिलाओं में दिखते हैं ये लक्षण, तुरंत हो जाएं सावधान  

Author: Jyoti Mishra Published Date: 2/02/2023

Photo Credit: Google

महिलाएं हर छोटी- बड़ी चीजों का ख्याल रखती हैं लेकिन वह अपनी सेहत पर कम ध्यान देती है.इसके कई कारण हो सकते हैं. कई बार महिलाएं ऑफिस, घर और बच्चा में इतना व्यस्त हो जाती हैं.

बिजी लाइफ में महिलाएं नहीं रख पाती है अपना ध्यान

Photo Credit: Google

किसी व्यक्ति को स्ट्रोक तब पड़ता है जब शरीर के किसी अंग में ठीक ढंग से ब्लड नहीं पहुंच पाता है. या  ऑक्सीजन की कमी होने लगती है.   

महिलाओं को स्ट्रोक पड़ने से पहले ऐसे दिखते हैं लक्षण 

Photo Credit: Google

स्ट्रोक पुरुष हो या महिला किसी को भी अचानक से पड़ सकता है. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को स्ट्रोक पड़ने के लक्षण अलग होते हैं. 

महिलाओं में दिखते हैं अलग लक्षण 

Photo Credit: Google

महिलाओं को अचानक से हाथ-पैर में कमजोरी या सुन्नता अनुभव हो रहा है तो यह स्ट्रोक के लक्षण हो सकते हैं. इसे हल्के में न लें.

   अचानक सुन्नता या कमजोरी होना 

Photo Credit: Google

महिलाओं को स्ट्रोक पड़ने से पहले बात करने और समझने में दिक्कत होती है. यह लक्षण इतना आम होता है कि कई बार महिलाएं इसे मामूली समझकर इग्नोर कर देती हैं. 

बोलने या समझने में दिक्कत 

Photo Credit: Google

अगर किसी महिला के सिर में तेज दर्द हो रहा है तो यह स्ट्रोक के लक्षण हो सकते हैं. यह गंभीर रूप तब ले लेता है जब सिरदर्द काफी ज्यादा बढ़ जाता है. इसे सहन करना बेहद  मुश्किल हो जाता है.  

सिर में तेज दर्द होना 

Photo Credit: Google

चक्कर आना भी ब्रेन स्ट्रोक के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं. इसके कारण काफी ज्यादा मुश्किलें बढ़ने लगती है.   

      चक्कर आना 

Photo Credit: Google

हाथ कांपना 

ब्रेन स्ट्रोक आने से कुछ दिन पहले महिलाओं के हाथ कांपने लगते हैं. अगर आपके साथ ऐसा हो रहा है तो सावधान हो जाए.  

Lava Yuva 3 Pro Launch In India: महंगे फोन  वाले फीचर्स अब मिलेगे इस फोन में

और ये भी पढ़ें