Cancer Symptoms: बच्चों में कैंसर होने पर दिखते हैं ये लक्षण, दिखे ये Symptoms तो हो जाएं सावधान 

Author: Jyoti Mishra Published Date: 13/02/2024

Photo Credit: Google

आज के समय में बच्चों में बड़े पैमाने पर कैंसर होने लगा है. कैंसर की वजह से सैकड़ो लोगों की जान चली जाती है.  

बच्चों में कैंसर 

Photo Credit: Google

 बच्चों के कैंसर होने पर अगर सही समय पर इलाज मिले तो बच्चे की जान बच सकती है. इसलिए जरूरी है बच्चे का सही समय पर इलाज किया जाए.   

सही समय पर इलाज 

Photo Credit: Google

   अगर बच्चों के वजन में अचानक से कमी आने लगे तो तुरंत सावधान हो जाए. यह कैंसर के लक्षण हो सकते हैं. 

अचानक वजन में कमी आने लगे 

Photo Credit: Google

  सुबह के समय सिर दर्द या उल्टी जैसा मन होना भी कैंसर का लक्षण हो सकता है.  

  सुबह के समय सिर दर्द या मिचली आना 

Photo Credit: Google

अगर आपको बार-बार दौड़ेपढ़ते पड़ते हैं तो यह कैंसर के लक्षण हो सकते हैं. 

बार-बार दौरे पड़ना  

Photo Credit: Google

बच्चों की हड्डियों में अगर सूजन आने लगे तो आप तुरंत सावधान हो जाए. यह कैंसर के लक्षण हो सकते हैं. 

हड्डियों, जोड़ों, पीठ या पैरों में निरंतर सूजन या दर्द रहना 

Photo Credit: Google

अगर आपको बार-बार बुखार आ रहा है तो सावधान हो जाए क्योंकि इससे कैंसर होने का सिंप्टोम्स सामने आता है. 

बार-बार बुखार आना 

Photo Credit: Google

रक्तस्राव   

बच्चों का अगर रक्त स्राव होता है तो यह कैंसर का सिंपटम हो सकता है. आप तुरंत सावधान हो सकता है.   

Lava Yuva 3 Pro Launch In India: महंगे फोन  वाले फीचर्स अब मिलेगे इस फोन में

और ये भी पढ़ें