Authot:Jyoti Mishra Published:16/12/2023
Photo Credit: Google
दांपत्य जीवन को खुशहाली से भरने के लिए लोग पूरी आस्था और भक्ति से भोलेनाथ की पूजा करते हैं.
Photo Credit: Google
भगवान शिव शंकर को उनकी पसंद की चीजों का भोग लगाते हैं. शास्त्रों में कई चीजें ऐसी भी हैं जिनको शिव जी की पूजा करते समय नहीं चढ़ाना चाहिए.
Photo Credit: Google
महादेव की विधि विधान से पूजा करने पर महादेव सभी दुख को दूर कर देते हैं.
महादेव का पूजन करने से नकारात्मक शक्ति आपसे दूर हो जाती है। आपके घर में सकारात्मक का वास होता है।
शिवलिंग पर आपको भूलकर भी हल्दी नहीं चढ़ानी चाहिए. हल्दी स्त्री से संबंधित माना जाता है.बता दें ऐसा इसलिए भी है क्योकि शिव को पुरुष तत्व का प्रतीक माना जाता है.
तुलसी के पत्ते कभी भी शिव जी को पूजा करते समय तुलसी के पत्ते अर्पित नहीं करना चाहिए. शिवलिंग पर तुलसी के पत्तों को रखना अशुभ माना जाता है.
कुमकुम शिवजी को नहीं चढ़ाना चाहिए और ना ही उनको लगाया जाता है. भगवान शिव माथे पर भस्म लगाते हैं. शिव पुराण में इस चीजों को करना मना है.
टूटे हुए चावलों को भी आपको शिवलिंग पर नहीं चढ़ाना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है. शिव जी नाराज हो जाते हैं.