Tips For Drive In Foggy Road: घने कोहरे में ऐसे चलाएं गाड़ी, कभी नहीं होगी कोई परेशानी

Author: Deepika Sharma Published Date: 26/12/2023

Photo Credit: Google

घने कोहरे में अगर वाहन चलाना पड़ रहा है तो सुरक्षा के लिहाज से गाड़ी की स्पीड बिल्कुल ना बढ़ाएं।

रफ्तार ना बढ़ाएं

Photo Credit: Google

ठंड आते ही सड़कों पर कोहरा छाने लगता है जिस वजह से हजारों एक्सिडेंट भारत में हर साल होते हैं।

कोहरा ही कोहरा

Photo Credit: Google

सामान्य मौसम में ओवरटेकिंग कठिन काम है, कोहरे में इससे पूरी तरह बचना चाहिए। ये खतरनाक है।

ओवरटेकिंग से बचें

Photo Credit: Google

कोहरे के चलते वाहनों के बीच उचित दूरी बनाए रखते हैं तो दुर्घटना की संभावना बहुत कम हो जाती है।

अंतर बनाए रखें

Photo Credit: Google

कोहरे में एक्सिडेंट से बचने का ये बहुत आसान और कारगर उपाय है। यहां आपको 1 लेन में गाड़ी चलानी होती है।

लेन में चलाएं

Photo Credit: Google

कोहरे में ज्यादा दिखाई नहीं देता, ऐसे में अपनी आंखें और कान खुले रखें। सावधानी पीली रेखा पर चलते रहें।

सावधान रहें, सतर्क रहें

Photo Credit: Google

कोहरे में विजिबलिटी के चलते आपको सबकी नजरों में बना रहना होता है। इसके लिए सभी लाइट्स जलाकर रखें।

सबका ध्यान खींचें

Photo Credit: Google

घने कोहरे में गूगल मैप्स बहुत कारगर होता है, रास्ता पता लगाने में आप इसकी मदद ले सकते हैं।

मैप्स की मदद लें

Photo Credit: Google

कोहरे में गाड़ी चलाने से पहले कार की विंडशील्ड, खिड़कियों और लाइट्स को साफ कर लें, हीटर और डिफॉगर ऑन कर दें।

शीशे साफ रखें

Photo Credit: Google

Tips For Mental Peace On New Year: नए साल पर मानसिक शांति पाना चाहते हैं, तो अपनाए ये बातें

और ये भी पढ़ें