Tips For Mental Peace On New Year: नए साल में मानसिक शांति पाना चाहते हैं तो अपनाएं ये 8 बातें

Author: Deepika Sharma Published Date: 25/12/2023

Photo Credit: Google

पुराने साल के साथ ही उन लोगों को भी इसी साल में छोड़ दें, जो सिर्फ आपको क्रिटिसाइज करते हैं।

नेगेटिव लोगों से दूरी

Photo Credit: Google

आज से ही डिसाइड कर लें कि आने वाले साल के पहले दिन से आप, बेवजह की बकवास करने और करने वालों दोनों से दूर रहेंगे और सिर्फ अपने काम से काम रखेंगे।

नो गॅासिप

Photo Credit: Google

अगले साल भरपूर और रिलैक्सिंग नींद लेने के लिए अभी से फिक्स स्लीप साइकिल बनाने पर ध्यान देना शुरू कर दो।

स्लीप साइकिल

Photo Credit: Google

तनाव से दूर रहने और अपनी मेंटल स्टेट शांत और सुकून भरी बनाए रखने का सबसे अच्छा तरीका है, कम बोलना और ज्यादा सुनना।

बोलना कम और सुनना ज्यादा

Photo Credit: Google

नए साल में प्रवेश करने से पहले ही ठान लें कि अगले साल आप अपनी हेल्थ को प्राथमिकता देंगे और इसके लिए, जितना हो सके एक्टिव रहेंगे और फिटनेस पर ध्यान देंगे।

फिजिकल एक्टिविटी

Photo Credit: Google

हेल्दी और फिट रहने के लिए शरीर को भरपूर पानी देना भी जरूरी होता है और जितनी लापरवाही हो गई, उतनी बस! 2024 के पहले दिन से भरपूर पानी पीने और हाइड्रेटेड रहने का संकल्प लें।

पानी

Photo Credit: Google

आने वाले साल के साथ काम से थोड़ा ब्रेक लेकर सोशली एक्टिव होने और दोस्तों और परिवार वालों के साथ वक्त बिताने का संकल्प तो आपको आज से ही ले लेना चाहिए।

बांस का पौधा

Photo Credit: Google

‘थैंक्यू’ शब्द बड़ा छोटा सा है, लेकिन जब बोला जाता है, तो सुनने वाले और कहने वाले दोनों को सुकून देता है!

भगवान को थैंक्यू

Photo Credit: Google

यदि आप अपने आप को किसी कथित निराशा, हताशा, या घबराहट पैदा करने वाले विचार से घिरा हुआ पाते हैं, तो पीछे हटकर यह आकलन करने का प्रयास करें कि आपका मस्तिष्क आपको जो बता रहा है वह सच है या नहीं। 

वह कहानी पढ़ें जो आप स्वयं सुना रहे हैं।

Photo Credit: Google

New Year 2024 Visiting Places: अपने साथियों के साथ मनाएं नया साल इन जगहों पर घूम कर

और ये भी पढ़ें