Tips For Mogra Plant Growth: बस एक चीज़ डालें मोगरा के पौधे में, सालो साल भर-भर के आएगें फूल...

Author: Deepika Sharma Published Date: 22/02/2024

Photo Credit: Google

लोगों को अपने घर के गार्डन, बालकनी और छत को फूलों से सजाना बहुत पसंद होता है। इसलिए लोग अपने गार्डन में तरह-तरह के रंग-बिरंगे फूलों का पौधा लगाते हैं। 

रंग-बिरंगे फूलों का पौधा 

Photo Credit: Google

लोगों को अपने घर के गार्डन, बालकनी और छत को फूलों से सजाना बहुत पसंद होता है। इसलिए लोग अपने गार्डन में तरह-तरह के रंग-बिरंगे फूलों का पौधा लगाते हैं।

पसंद

Photo Credit: Google

अगर फूलों के पौधों की हो रही है, तो इसमें मोगरा जरूर आता है। क्योंकि ये ऐसा पौधा है, जिसे आपने घर के गार्डन में लगा दिया, तो चारों तरफ आपको बस ताजगी और खुशबू का ही अहसास होगा।

ताजगी और खुशबू 

Photo Credit: Google

उसकी खुशबू पूरे घर में फैल जाती है, इसके बाद तो आपको घर में रूम फ्रेशनर मारने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। लेकिन कई लोग मोगरे के पौधे में फूल नहीं आने की वजह से परेशान हैं।

रूम फ्रेशनर 

Photo Credit: Google

उन्हें समझ नहीं आता कि आखिर ऐसा क्या करें कि उनके मोगरे के पौधे में भी ढेर सारे फूल आने लगे। अब आपको इस बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ खास उपाय बताने वाले हैं।

 ढेर सारे फूल 

Photo Credit: Google

अगर पौधा छांव में है, तो उसमें फूल नहीं आएंगे। मोगरा के पौधे को धूप की जरूरत होती है। अगर आप पौधे को 1 से 2 घंटे भी धूप देंगे, तो फूल निकलने लगेंगे। लेकिन अगर आप इससे ज्यादा इसे धूप में रखेंगे, तो पौधा सूखने लगेगा। 

इन बातों का रखें ध्यान

Photo Credit: Google

अक्सर लोग मिट्टी सुखी हुई देखते हैं गमले में भर के पानी डाल देते हैं। लेकिन ओवर पानी भी पौधे को नुकसान पहुंचाता है। आप गमले में पहले थोड़ा पानी डालें और अगर मिट्टी पानी सोख लेती है, तो फिर से पानी डालें।

पानी का ध्यान रखें

Photo Credit: Google

अगर आप पौधे में फूल लाने के लिए किसी भी तरह का खाद इस्तेमाल करेंगे, तो एक से 2 बार तो पौधे में फूल अच्छे आएंगे। लेकिन कुछ ही दिनों बाद आपका पौधा मुरझाने लग जाएगा। ऑर्गेनिक खाद के लिए आप  मिट्टी में गाय का गोबर डाल सकते हैं।

ऑर्गेनिक खाद का इस्तेमाल करें

Photo Credit: Google

अगर पौधे पर धूल मिट्टी जम गई है, तो यह भी फूल न आने का कारण हो सकता है। बारिश के मौसम में पौधे हरे-भरे हो जाते हैं। क्योंकि पौधे से धूल-मिट्टी साफ हो जाती है। पत्तों को पानी से साफ करने के लिए आप स्प्रे वाली बोतल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

पत्तियों पर ध्यान दें

Photo Credit: Google

Money Plant Vastu: घर में इस जगह लगाएं मनी प्लांट, बदल जाएगा आपका भाग्य...

और ये भी पढ़ें