Author: JYOTI MISHRA Published Date: 17/07/2024

Photo Credit: Google

मानसून का मजा लेने के लिए आप तमिलनाडु के कोडईकनल का रुख कर सकते हैं। यहां पर सूरज और बादलों के बीच लुका-छिपी का खेल चलता रहता है। बरसात के मौसम मे इस हिल स्‍टेशन में काफी पर्सटक आते हैं। यहां आपको हरा-भरा जंगल भी दिखेगा और खूबसूरत वॉटरफॉल्‍स भी। बारिश के दौरान कोडई की खूबसूरती देखने लायक है।  

Kodaikanal 

Photo Credit: Google

केरल का यह खूबसूरत हिल स्‍टेशन वॉटरफॉल्‍स के लिए जाना जाता है। झरने की तेज आवाज के बीच चिड़ियों की चहचाहट आपको मंत्रमुग्‍ध कर देगी। जून से लेकर सितंबर के बीच यहां का मौसम काफी अच्‍छा रहता है। मानसून के सीजन में यहां आने वाले लोगों की संख्‍या में इजाफा हो जाता है।   

Athirapally 

Photo Credit: Google

केरल के अन्‍य टूरिस्‍ट प्‍लेसेज की तरह यहां पर भी मानसून के सीजन में आपको चारों तरफ हरियाली देखने को मिलेगी। यहां कई खूबसूरत झील भी हैं। अगर आप इस खूबसूरत जगह आते हैं, तो शिकारा में बैठना न भूलें। यह एक लकड़ी की बोट होती है जिस पर बैठने का अलग ही मजा है।  

Alleppey

Photo Credit: Google

गोवा तो घूमने के लिए सदाबहार टूरिस्‍ट डेस्‍टिनेशन है। लेकिन बरसात के मौसम में यहां का नजारा कुछ अलग होता है। बीच पर मस्‍ती करने के अलावा यहां होने वाले कार्निवॉल में भी हिस्‍सा ले सकते हैं। यह मानसून के दौरान ही आयोजित किए जाते हैं। इसमें साओ-जाओ सबसे प्रमुख है।  

Goa 

Photo Credit: Google

पुणे का लोनावला भी बेस्‍ट मानसून डेस्‍टिनेशन है। जून से लेकर सितंबर तक यहां टूरिस्‍टों की लाइन लगी रहती है। प्रकृतिप्रेमियों के लिए यह जगह किसी जन्‍नत से कम नहीं। तो इस सीजन लोनावला की सैर कर लीजिए।

Lonavla

Photo Credit: Google

भारत के मानसून टूर की बात हो और उसमें उत्‍तराखंड का मसूरी न आए। यह नहीं हो सकता। दून वैली से लेकर शिवालिक रेंज तक, यहां कई जगहें टूरिस्‍टों को आकर्षित करती हैं। आसमान में सफेद बादलों के बीच हरा-भरा मसूरी देखकर बरबस ही आप यहां चले आएंगे। 

Mussoorie 

Photo Credit: Google

किलों के शहर जयपुर में मानसून सीजन को इंज्‍वॉय करना तो बनता ही है। जून-जुलाई में यहां का मौसम काफी खुशनुमा रहता है। आप चाहते हैं कि मानसून सीजन काफी अच्‍छे से गुजरे, तो जयपुर का रुख कर सकते हैं।   

Jaipur 

Photo Credit: Google

लेह-लद्दाख में आते ही आप यहां की सुंदरता में खो जाएंगे। एडवेंचर्स के शौकीनों के लिए यह जगह किसी जन्‍नत से कम नहीं। यहां बाइक से सैर करने वालों की अच्‍छी-खास जमात है। तो इस बार कुछ अलग करना चाहते हैं, तो निकल पड़िए लद्दाख की सैर पर।

Leh Ladakh

Photo Credit: Google

Benefits Of Vitamin E Capsule: नारियल तेल के साथ विटामिन-ई कैप्सूल लगाएं, मिलेगें अनगिनत फायदे

और ये भी पढ़ें