Travelling Tips

घूमना फिरना हर किसी को पसंद होता है, कम पैसे में ही ट्रिप को शानदार बनाने की टिप्स यहां जानिए।

किसी महंगे रेस्टोरेंट या होटल में जाने के बजाय लोकल ढाबे या साधारण जगह का चुनाव करें।

इससे ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं होंगे और आप अच्छा खाना भी खा लेंगे।

सफर के दौरान अपने साथ कुछ snacks जरूर रखें,भूख लगने पर snacks खाकर अपना खर्च नियंत्रित रख सकें।

बाहर जाकर किसी लोकल मार्केट से शॉपिंग करके आप अपने पैसे को बचा सकते हैं।

ट्रैवलिंग के शौकीन हैं तो आप ऑफ सीजन में घूमने जाएं, क्योंकि ऑफ सीजन में भीड़ कम होती है और होटल भी सस्ते मिलते हैं।

किसी महंगे रेस्टोरेंट या होटल में जाने के बजाय लोकल ढाबे या साधारण जगह का चुनाव करें। इससे ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं होंगे। 

आप जहां कहीं भी जाना चाहते हैं तो आप उसकी टिकट महीनों पहले ही बुक करवा ले ताकि आपको एक्स्ट्रा फिर ना देने पड़े।

ट्रेन से सफर करना एक काफी सस्ता ऑप्शन होता है और कम बजट में ही आप अपने डेस्टिनेशन तक पहुंच जाते हैं।

आप इन बातों का ध्यान रख कर अपनी यात्रा को कम बजट में बिल्कुल शानदार बना सकते हैं।

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

तारा
तारा
तारा
तारा
तारा