Tricks To Increase Mobile Battery: जानें मोबाइल की बैटरी लाइफ बढ़ाने का आसान और सरल ट्रिक्स

Author: Deepika Sharma Published Date:19/02/2024

Photo Credit: Google

जरूरत ना हो तो अपने फोन के लोकेशन या जीपीएस को बंद ही रखें।

जीपीएस रखें बंद

Photo Credit: Google

फोन की ब्राइटनेस को कम करें और हो सके तो ऑटो-ब्राइटनेस को भी एक्टिवेट कर दें।

ब्राइटनेस करें कम

Photo Credit: Google

अपने फोन में मौजूद हर एप्स को समय-समय पर अप-टू-डेट करते रहें।

अप-टू-डेट

Photo Credit: Google

फोन के पावर सेविंग मोड को भी इनेबल करना ना भूलें।

पावर सेविंग मोड

Photo Credit: Google

अगर आपका फोन डेड होने वाला है तो आप एयरप्लेन मोड भी ऑन कर सकते हैं जिससे सभी वायरलेस सुविधाएं बंद हो जाएंगी।

एयरप्लेन मोड

Photo Credit: Google

अपने फोन की स्क्रीन को जल्दी ऑफ होने पर सेट करें, जब आप स्मार्टफोन यूज नहीं कर रहे हों, ऐसे में आपके फोन की स्क्रीन जल्द ऑफ होने से Batter Backup बेहतर होगा. साथ ही अगर आपके फोन में ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले है, तो उसे भी आपको ऑफ कर देना चाहिए।

फोन की सेटिंग में करें बदलाव 

Photo Credit: Google

वैसे तो किसी भी स्मार्टफोन में हैप्टिक एक्सपीरियंस काफी मजेदार होता है, मगर इसकी वजह से फोन की बैटरी भी खर्च होती है, ऐसे में अगर आप बैटरी लाइफ बेहतर करना चाहते हैं, तो स्क्रीन और कीबोर्ड वाइब्रेशन को ऑफ कर दें

की-बोर्ड और स्क्रीन वाइब्रेशन बंद कर दें

Photo Credit: Google

यह भी बैटरी लाइफ बढ़ाने का एक अच्छा तरीका है. स्क्रीन की ब्राइनेस कम होने से बैटरी कम खर्च होगी। आप चाहें तो ब्राइटनेस ऑन कर सकते हैं, इससे आपका स्मार्टफोन जरूरत के हिसाब से ब्राइटनेस को ऑटोमेटिक सेट कर लेगा

स्क्रीन की ब्राइटनेस कम करें

Photo Credit: Google

5G Smartphone Discount Offer: नये साल पर डिस्काउंट पर खरीदें ये स्मार्टफोन

और ये भी पढ़ें