Tulsi Benefits and Uses         तुलसी के फायदे एवं उपयोग

औषधीय उपयोग की दृष्टि से तुलसी की पत्तियां ज्यादा गुणकारी मानी जाती हैं। 

         Tulsi Benefits and Uses         तुलसी के फायदे एवं उपयोग

दिमाग के लिए भी तुलसी  लाजवाब तरीके से काम करती हैं। इसके रोजाना सेवन से मस्तिष्क की कार्यक्षमता बढ़ती है और याददाश्त तेज होती है। इसके लिए रोजाना तुलसी की 4-5 पत्तियों को पानी के साथ निगलकर खाएं।

दिमाग के लिए फायदेमंद हैं तुलसी की पत्तियां

         Tulsi Benefits and Uses         तुलसी के फायदे एवं उपयोग

 यदिआप भी सिर दर्द की समस्या से परेशान रहते हैं तो तुलसी के तेल की एक दो बूंदें नाक में डालें। इस तेल को नाक में डालने से पुराने सिर दर्द और सिर से जुड़े अन्य रोगों में आराम मिलता है। 

सिर दर्द से आराम दिलाती है तुलसी

         Tulsi Benefits and Uses         तुलसी के फायदे एवं उपयोग

यदि आपके सिर में जुएं पड़ गये हैं और कई दिनों से यह समस्या ठीक नहीं हो रही है तो बालों में तुलसी का तेल लगाएं। तुलसी के पौधे से तुलसी की पत्तियां लेकर उससे तेल बनाकर बालों में लगाने से उनमें मौजूद जूं और लीखें मर जाती हैं। 

सिर के जूँ और लीख से छुटकारा

         Tulsi Benefits and Uses         तुलसी के फायदे एवं उपयोग

तुलसी की पत्तियां कान के दर्द और सूजन से आराम दिलाने में भी असरदार है। अगर कान में दर्द है तो तुलसी-पत्र-स्वरस को गर्म करके 2-2 बूँद कान में डालें। इससे कान दर्द से जल्दी आराम मिलता है।

कान के दर्द और सूजन में लाभदायक 

         Tulsi Benefits and Uses         तुलसी के फायदे एवं उपयोग

तुलसी की पत्तियां दांत दर्द से आराम दिलाने में भी कारगर हैं। दांत दर्द से आराम पाने के लिए काली मिर्च और तुलसी के पत्तों की गोली बनाकर दांत के नीचे रखने से दांत के दर्द से आराम मिलता है।

दांत दर्द से आराम

More Stories

बेहद खूबसूरत हैं अदा शर्मा, ये हैं सीक्रेट्स

बर्थडे गर्ल मिमी चक्रवर्ती की हॉट और स्टनिंग पार्टी आउटफिट्स

Top 10 Bhojpuri Song 2023

         Tulsi Benefits and Uses         तुलसी के फायदे एवं उपयोग

सर्दी-जुकाम होने पर या मौसम में बदलाव होने पर अक्सर गले में खराश या गला बैठ जाने जैसी समस्याएं होने लगती हैं। तुलसी की पत्तियां गले से जुड़े विकारों को दूर करने में बहुत ही लाभप्रद हैं। 

गले से जुड़ी समस्याओं में फायदेमंद

         Tulsi Benefits and Uses         तुलसी के फायदे एवं उपयोग

लसी की पत्तियों से बने शर्बत को आधी से डेढ़ चम्मच की मात्रा में बच्चों को तथा 2 से चार चम्मच तक बड़ों को सेवन कराने से, खांसी, श्वास, कुक्कुर खांसी और गले की खराश में लाभ होता है।

खांसी से आराम

         Tulsi Benefits and Uses         तुलसी के फायदे एवं उपयोग

तुलसी की पत्तियां अस्थमा के मरीजों और सूखी खांसी से पीड़ित लोगों के लिए भी बहुत गुणकारी हैं। 

सूखी खांसी और दमा से आराम

         Tulsi Benefits and Uses         तुलसी के फायदे एवं उपयोग

तुलसी की पत्तियां डायरिया, पेट में मरोड़ आदि समस्याओं से आराम दिलाने में कारगर हैं।

डायरिया और पेट की मरोड़ से आराम 

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

तारा
तारा
तारा
तारा
तारा