Author: Deepika Sharma Published Date:18/03/2024
Photo Credit: Google
भारत में लॉन्च की जाने वाली नई इलेक्ट्रिक एसयूवी की लिस्ट में ये गाड़िया शामिल हैं
Photo Credit: Google
नया मॉडल कर्व कॉन्सेप्ट से प्रेरित डिजाइन में आयेगी
Photo Credit: Google
कैडिलैक लिरिक (शैलीबद्ध LYRIQ) एक इलेक्ट्रिक मध्यम आकार की लक्जरी क्रॉसओवर एसयूवी है जो जनरल मोटर्स के कैडिलैक उपखंड द्वारा निर्मित और विपणन की जाती है ।
Photo Credit: Google
हैरियर ईवी विकास के बाद के चरणों में हो सकता है और जल्द ही परीक्षण में जा सकता है। Harrier EV के Tata के मौजूदा EVs से काफी अलग होने की उम्मीद है
Photo Credit: Google
इसमें एक ट्विन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और 360 डिग्री कैमरा भी मिल सकता है
Photo Credit: Google
ये इलेक्ट्रिक के साथ-साथ पेट्रोल/डीजल इंजन के फॉर्मेट में आयेगी
Photo Credit: Google
एक्सटर ईवी में 25kWh से 30kWh तक का बैटरी पैक मिलता है, एक बार की चार्जिंग में लगभग 300 से 350km की रेंज सकता हैं।
Photo Credit: Google
मारुति सुजुकी आने वाले समय में हाइब्रिड कारों पर बड़ा दांव खेलने की तैयारी में है। इस कोशिश में वह अपनी बलेनो, स्विफ्ट और फ्रॉन्क्स जैसी पॉपुलर हैचबैक और एसयूवी को हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्पों में पेश कर सकती है
Photo Credit: Google
कंपनी EV9 फ्लैगशिप एसयूवी को जल्द प्रमुख गाड़ी के तौर पर लेकर आने वाली है। बता दें किआ EV9 कॉन्सेप्ट को 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था और उत्पादन संस्करण ने पिछले साल वैश्विक शुरुआत की थी।
Photo Credit: Google