Uttarakhand Visiting Places: उत्तराखंड का ये है शांत और सुकून से भरा हिल स्टेशन, एक बार जाएं घूमने...

Author: Deepika Sharma Published Date: 21/02/2024

Photo Credit: Google

इस हिल स्टेशन में काफी कम भीड़भाड़ होती है जिस कारण इसे सीक्रेट हिल स्टेशन भी कहा जाता है।

सीक्रेट हिल स्टेशन 

Photo Credit: Google

पक्षियों का कलरव

इस हिल स्टेशन में चारों तरफ पहाड़,जंगल और पक्षियों का कलरव आपको रिफ्रेश कर देगा।

Photo Credit: Google

पंगोट की दूरी नैनीताल से महज 15 किलोमीटर है, यह खूबसूरत पर्यटक स्थल समुद्र तल से 6,510 फीट की ऊंचाई पर है।

खूबसूरत पर्यटक स्थल

Photo Credit: Google

नैनीताल से टूरिस्ट सिर्फ 30-35 मिनट में पंगोट पहुंच सकते हैं।

 टूरिस्ट

Photo Credit: Google

पंगोट के रास्ते में टूरिस्टों को प्रकृति की अद्भुत सुंदरता देखने को मिलती है।

प्रकृति की अद्भुत

Photo Credit: Google

उत्तराखंड में घूमने के लिए वैसे तो आप कई जगहों की लिस्टिंग करते होंगे, लेकिन कभी आपने सोचा है यहां और भी कई प्लेसेस हैं जो ऑफबीट के रूप में जानी जाती हैं।

ऑफबीट

Photo Credit: Google

हम बात कर रह हैं कुछ ऐसी जगहों की जो स्वर्ग से भी ज्यादा सुंदर हैं, जिन्हें लोगों के लिए उत्तराखंड की फेवरेट प्लेस के रूप में गिना जाता है।

फेवरेट प्लेस

Photo Credit: Google

अल्मोड़ा के पास कई ऐसी जगह हैं, जिनके नाम आपने शायद ही सुने होंगे या फिर जहां का नजारा आपकी नजरों से अभी तक दूर होगा।

अल्मोड़ा के पास

Photo Credit: Google

अगर आप सर्दियों में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो एक बार इन जगहों को अपनी लिस्ट में शामिल जरूर करें।

सर्दियों में घूमने की प्लानिंग

Photo Credit: Google

Delhi Shopping Market: दिल्ली में इन बाजारों से  सस्ते दामों पर खरीदें ब्रांडेड कपड़े और सामान (Copy)

और ये भी पढ़ें