Varanasi Visiting Places: वाराणसी के हैं ये फेमस मंदिर, जरूर करें दर्शन

Author: Deepika Sharma Published Date: 2901/2024

Photo Credit: Google

प्राचीन के साथ-साथ वाराणसी पवित्र शहरों में से एक है। इसे काशी के नाम से भी जाना जाता है।

प्राचीन शहर

Photo Credit: Google

ऐसे में आज हम आपको यहां के फेमस मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप दर्शन के लिए जा सकते हैं। 

फेमस मंदिर

Photo Credit: Google

ये मंदिर काशी के सिंधिया घाट के पास बना हुआ है।इस मंदिर की खास बात ये भी है कि यहां 9 ग्रहों के नौ मंदिर हैं।

संकठा मंदिर

Photo Credit: Google

काशी का ये प्रसिद्ध और प्राचीन मंदिर 18वीं सदी में बनाया गया था, जहां मां दुर्गा की पूजा की जाती है। यहां मां दुर्गा कुष्मांडा स्वरूप में विद्यमान हैं।

दुर्गा मंदिर

Photo Credit: Google

यह मंदिर विशेसरगंज में हेड पोस्ट ऑफिस के पास बना हुआ है। मान्यता है क कि भगवान कालभैरव 'वाराणसी के कोतवाल' हैं।

कालभैरव मंदिर

Photo Credit: Google

ये भगवान शिव को समर्पित है, जो पूरे विश्वभर में फेमस है। इस मंदिर को देखने और दर्शन के लिए हर रोज हजारों लोग वाराणसी पहुंचते हैं।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर

Photo Credit: Google

यह फेमस मंदिर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के परिसर में स्थित है। यह सभी जाति या पंथ के लिए खुला है।

विश्वनाथ मंदिरर (BHU)

Photo Credit: Google

काशी का ये फेमस मंदिर भगवान राम को समर्पित है। कहा जाता है कि जहां ये मंदिर बना है उस जगह गोस्वामी तुलसीदास रहते थे।

तुलसी मानस मंदिर

Photo Credit: Google

काशी में हनुमान जी का ये मंदिर असी नदी धारा के निकट स्थित है. मंदिर की स्थापना गोस्वामी तुलसीदास द्वारा की गई थी।

संकटमोचन मंदिर

Photo Credit: Google

Parmanand Ji Daily Rooutine Facts: जीवन सफल बनाने के लिए, जानिए महाराज जी की दिनचर्या

और ये भी पढ़ें