Vastu Sastra :सुहागिन महिलाएं सिंगार करते समय इन बातों का  जरूर रखें ध्यान     

Author: Jyoti Mishra Published Date: 26/12/2023

Photo Credit: Google

   हिंदू धर्म में सोलह सिंगार करना बहुत ही शुभ माना गया है. सोलह सिंगार करने से कई तरह के लाभ मिलते हैं. ऐसा करने से जिंदगी में खुशी आती है. 

हिंदू धर्म में सोलह सिंगार है खास    

Photo Credit: Google

सिंगार करते समय कुछ बातो का रखे ध्यान   

आप अगर सिंगार करती है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. कुछ बातों का ध्यान रखें आप अपनी शादीशुदा जिंदगी को सफल बना सकते हैं.     

Photo Credit: Google

हमेशा लंबा सिंदूर लगाएं। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि मांग हमेशा सीधी होनी चाहिए, टेड़ी-मेड़ी नहीं।  

   इस तरह लगाएं सिंदूर 

Photo Credit: Google

आज कल रंग-बिरंगी बिंदियां चलन में आ गई हैं। लेकिन सुहागिन महिलाओं के लिए लाल रंग की बिंदी सबसे उत्तम मानी गई है।  

इसका भी रखें ध्यान 

Photo Credit: Google

सुहागिन महिलाओं के लिए काली बिंदी लगाना शुभ नहीं माना गया है। सुहागिन महिलाओं को भूलकर भी काली बिंदी नहीं लगानी चाहिए. 

काली बिंदी का कभी नहीं करे उपयोग 

Photo Credit: Google

कांच की चूड़ियां सबसे उत्तम मानी गई हैं। साथ ही यह भी माना गया है कि सुहागिन महिलाओं को काली चूड़ी पहनने से बचना चाहिए। 

काली चूड़ी का नहीं करें उपयोग  

Photo Credit: Google

इस बात का भी ध्यान रखें कि मंगलवार या शनिवार के दिन चूड़ियां न खरीदें। सुहागिन महिलाओं को मंगलवार या शनिवार को चूड़ी खरीदना शुभ नहीं माना गया है.  

मंगलवार को नहीं खरीदे चूड़ियां

Photo Credit: Google

महिलाओं को साज-शृंगार करते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए, कि सूर्यास्त के बाद कभी भूलकर भी बालों में कंघी न करें। 

इस समय न सवारें बाल 

Photo Credit: Google

Healthy Life Tips: हेल्दी रहना है तो याद रखें ये 7 बातें

और ये भी पढ़ें