Vastu Shastra About Toe Ring:  बिछिया पहनते समय ना करें ये पांच गलतियां, वरना कर्ज में डूब जाएगा पति

Author: JYOTI MISHRA Published Date: 10/08/2024

Photo Credit: Google

सोलह श्रृंगार में बिछिया को सर्वोच्च स्थान प्राप्त है और ऐसा माना जाता है कि इसके बिना श्रृंगार अधूरा है। शादी के मंडप में बिछिया पहनाने की रस्म को भी बहुत अधिक महत्व दिया जाता है। 

सोलह श्रृंगार

Photo Credit: Google

ज्योतिष में शादी के बाद महिलाओं को कुछ विशेष गहने और श्रृंगार धारण करने की सलाह दी जाती है और उनमें से एक है बिछिया।

ज्योतिष में

Photo Credit: Google

शादी के बाद महिलाओं को कुछ विशेष चीजें पहनाई जाती हैं। इन्हें सुहाग की निशानी माना जाता है। जिनसे जुड़े कुछ नियम बनाए गए हैं।

कुछ विशेष चीजें 

Photo Credit: Google

 इनका पालन नहीं करने पर इसका असर वैवाहिक जीवन पर पड़ता है। वहीं, महिलाओं के पैरों में बिछिया पहनने को लेकर भी कुछ बातें बताई गई हैं। 

वैवाहिक जीवन पर असर

Photo Credit: Google

कभी भी शादीशुदा महिला को टूटी हुई बिछिया नहीं पहननी चाहिए। ऐसी बिछिया पति के लिए अपशगुन मानी जाती है और इसका सीधा प्रभाव पति के करियर पर होता है। इससे पति को धन हानि झेलनी पड़ सकती है।

टूटी हुई बिछिया न पहनें

Photo Credit: Google

ज्योतिष के अनुसार पैरों में कभी भी सोने के बिछिए नहीं पहनने चाहिए। ऐसा करना भगवान को नाराज कर सकता है। साथ ही यह पति को धन की हानि भी हो सकती है।

सोने के बिछिया न पहनें

Photo Credit: Google

महिलाओं को कभी भी घुंघरु वाले बिछिए पैर में नहीं पहनने चाहिए। क्योंकि आवाज वाले बिछिए घर में उन्नति में बाधा उत्पन्न करते हैं।

न पहनें घुंघरू वाले बिछिया

Photo Credit: Google

कई महिलाएं अपने पैर में पहनी गई बिछिया उतार कर किसी और को इस्तेमाल के लिए दे देती हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इस गलती से पति को आर्थिक नुकसान होने के साथ घर में दुर्भाग्य आता है। 

कभी भी अपनी बिछिया दूसरों को न दें

Photo Credit: Google

टूटे हुए बिछिया पैरों में पहनने से पति के करियर पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। यह घर में धन हानि का कारण भी बन सकता है।

पति पर पड़ सकता है बुरा प्रभाव

Photo Credit: Google

Bangles Vastu: शनिवार को क्यों नहीं पहननी चाहिए नई चूड़ियां? जानें इसके पीछे का कारण....

और ये भी पढ़ें