Vastu Tips: मंदिर से घर लौटते समय गलती से भी ना करें ये काम, वरना परिवार पर टूट पड़ेगा दुखों का पहाड़

Author: JYOTI MISHRA Published Date: 12/11/2024

Photo Credit: Google

हिंदू धर्म में मंदिर कुछ लोग देवी-देवता की पूजा करने के लिए रोजाना मंदिर जाते है, लेकिन कई बार छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं।

हिंदू धर्म

Photo Credit: Google

 मंदिर से वापस लौटते समय कुछ लोग छोटी-छोटी गलतियां कर देते है जिसके कारण उसका भुगतान भी करना पड़ता है।

मंदिर से लौटते समय

Photo Credit: Google

आमतौर पर मंदिर से घर लौटते समय लोग 2 छोटी सी गलतियां कर देते है। आइए जानते हैं कि आखिर कौन सी 2 गलतियां है।

2 काम

Photo Credit: Google

कई लोग मंदिर से निकलने के बाद प्रसाद को खा लेते है, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। मंदिर से घर की ओर लौटते हुए रास्ते में प्रसाद नहीं खाना चाहिए।

प्रसाद न खाएं

Photo Credit: Google

देवी-देवता को चढ़ाया हुआ प्रसाद घर पर आकर परिवार के साथ ग्रहण करना चाहिए। ऐसा करने से सभी पर भगवान की कृपा रहती है।

परिवार के साथ ग्रहण करें

Photo Credit: Google

मंदिर व्यक्ति जब जाता है, तो साथ में एक जल पात्र भी लें जाता है ताकि जल को अर्पित किया जाता सके, लेकिन खाली जल पात्र घर नहीं लाना चाहिए।

जल पात्र 

Photo Credit: Google

जल पात्र के पूरे पानी को अर्पित न करें। जल पात्र में थोड़ा सा जल बचा कर घर लाएं। ऐसा करने से घर में खुशियां आती है।

भरा जल पात्र लाएं

Photo Credit: Google

जब भी मंदिर में पूजा करने जा रहे हैं तो ध्यान रखें कि जल से भरा अपना साथ जरूर लेकर जाएं। वह जल भगवान शिव को अर्पित करें,  साथ ही मंदिर में मौजूद पीपल के पेड़ को भी जल अर्पित करना चाहिए

मंदिर में जल का लोटा ले जाते समय ध्यान रखें ये बातें

Photo Credit: Google

मंदिर में जल अर्पित करने के बाद गलती से भी खाली लोटा घर लेकर ना जाएं, इससे घर में वृद्धि रूकती है। इसलिए जल अर्पित करते समय थोड़ा सा जल लोटे में अवश्य बचा लें।

खाली लोटा वापस घर न लेकर आएं

Photo Credit: Google

Basant Panchami Special: बसंत पंचमी पर ट्राई करें ये इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स

और ये भी पढ़ें