Photo Credit: Google
आपकी रसोई घर में मौजूद मिर्च-मसालों से कई समस्याएं दूर हो सकती हैं, घर की सुख-समृद्धि के लिए करें अपने घर में रखे इन मिर्च, सरसों, लौंग, इलायची,जीरा जैसे मसालों से जुड़े टोटके
Photo Credit: Google
शनिवार के दिन लौंग का दान करें. इससे राहु दोष कम होता है, घर से बाहर निकलते समय मुंह में दो लौंग रख ईष्टदेव का ध्यान करें। इससे कार्य में सफलता मिलती है।
Photo Credit: Google
हरी इलायची के उपाय से दरिद्रता दूर होती है और घर पर सुख-समृद्धि आती है, 5 हरी इलायची को पर्स में रखने से आर्थिक संकट दूर होता है। गुरुवार के दिन 5 हरी इलायची को पीले कपड़े में बांधकर दान करने से मनोकामना पूरी होती है। शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए 2 हरी इलायची को पानी में उबालकर इस जल से स्नान करें
Photo Credit: Google
नजर उतारने के लिए सूखी लाल मिर्च को प्रभावी माना गया है, जिस व्यक्ति या बच्चे को नजर लगी हो उसके ऊपर से 7 सूखी मिर्च को 7 बार वारें और अग्नि में जला दें।
Photo Credit: Google
दालचीनी के चूर्ण को घर, ऑफिस या दुकान के मुख्य द्वार पर रखकर उड़ा दें, इससे नौकरी-व्यवसाय में तरक्की आती है। इस टोटके को करते समय आपका मुंह मुख्य द्वारा से भीतर की ओर होना चाहिए।
Photo Credit: Google
काली मिर्च और 11 रुपये को काले कपड़े में बांधकर दान देने से शनि की ढैय्या का प्रभाव कम होता है, घर के किसी कोने में काली मिर्च के 7-8 दानें रख दें। इससे नजर दोष और आर्थिक तंगी दूर होती है।
Photo Credit: Google
सप्ताह में एक दिन छत या आंगन में पीली सरसों का छिड़काव करें, इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। चांदी की कटोरी में पीली सरसों और कपूर जलाने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।
Photo Credit: Google
नकारात्मकता दूर करने के लिए कुछ साबुत जीरा के दाने मुट्ठी से अपने ऊपर से सात बार उतारें और अग्नि में डाल लें, शुक्रवार के दिन लाल कपड़े में जीरा बांधकर लक्ष्मी जी को चढ़ाएं, इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।
Photo Credit: Google
अगर घर में किसी को नजर लग गई है, तो गरम मसाले से 7 बार उस इंसान की नजर उतार कर कहीं दूर चौराहे पर फेक दे। इससे नजर दोष जलदी दूर होता है।
Photo Credit: Google