Author: JYOTI MISHRA Published Date: 13/11/2024
Photo Credit: Google
वैदिक ज्योतिष में शनि बेहद महत्वपूर्ण ग्रह माने गए हैं। शनिदेव की हर हलचल, गतिविधि और गोचर पर ज्योतिषाचार्यों की खास नजर रहती है। कुंडली में शनि दोष को जीवन की बहुत बड़ी बाधा बताया गया है।
Photo Credit: Google
मान्यता है शनि चाहें तो रंक को भी राजा और धनवान को भिखारी बना सकते हैं। आइए जानते हैं, शनि ग्रह का जीवन में महत्व क्या है और ज्योतिष शास्त्र में बताए गए किन उपायों से शनि दोष को समाप्त कर सकते हैं?
Photo Credit: Google
शनिदेव का सरसों तेल, तिल, उड़द, लोहा और काले-नीले रंगों वाली वस्तुएं बेहद प्रिय है। इसलिए इन वस्तुओं को उन्हें अर्पित करने और दान देने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं।
Photo Credit: Google
कुंडली के शनि दोष दूर करने के लिए शनिवार को तेल, लोहा, चमड़ा, जूते, नीला कंबल, कोयले और पुराने वस्त्र का दान करने से शीघ्र लाभ होता है।
Photo Credit: Google
शनिवार के दिन पानी में कोयला प्रवाहित करने के उपाय से विशेष लाभ होता है और शनिदेव शांत जाते हैं।
Photo Credit: Google
काले कुत्ते को तेल-रोटी खिलाने फायदा होता है। घर की आखिरी रोटी को तेल में चुपड़ कर कुत्ते को देने से भी विशेष लाभ होता है।
Photo Credit: Google
सुबह या शाम को काले रंग के कीड़े को भोजन से विशेष फायदा होता है। धन-दौलत पाने के लिए इस उपाय को विशेष प्रभावशाली माना गया है।
Photo Credit: Google
हर शनिवार भिखारियों को खिचड़ी और साग रोटी-साग और फल देने से भी जीवन की शनि बाधा समाप्त होती है। भिखारियों को खोटे सिक्के देने से लाभ होता है।
Photo Credit: Google
काली गाय को तेल चुपड़ी रोटी देने और बंदर को केला, गाजर, मूली, भीगे चने खिलाने से कुंडली में शनि मजबूत होते हैं।
Photo Credit: Google