Vastu Tips For Happy Married Life: पत्नी को पति के किस तरफ ओर क्यों सोना चाहिए?

पौराणिक कथा के मुताबिक भगवान शिव ने जब अर्धनारेश्वर रूप लिया था तब उनके बाएं अंग से ही स्त्री तत्व यानी कि माता पार्वती (माता पार्वती के मंत्र) प्रकट हुईं थीं।

हिन्दू धर्म में पत्नी को वामांगी कहा गया है। यानी बाएं अंग की अधिकारी।

धर्म शास्त्रों के मुताबिक पुरुष का बायां अंग स्त्री के हिस्से का माना जाता है।

इसलिए किसी भी शुभ कार्य के समय पत्नी पति के बाईं तरफ रहती हैं।

पत्नी को पति के किस ओर सोना चाहिए Vastu Tips For Happy Married

वास्तु के हिसाब से पत्नी का पति की बाईं तरफ सोना बहुत शुभ माना गया है।

पत्नी को पति के किस ओर सोना चाहिए Vastu Tips For Happy Married

पत्नी का पति की बाईं तरफ सोने से वैवाहिक जीवन सुख, शांति, समृद्धि और संपन्नता से भरा रहता है

पत्नी को पति के किस ओर सोना चाहिए Vastu Tips For Happy Married

पत्नी का पति के बाईं तरफ सोना वैवाहिक जीवन के लिए उत्तम और पति के लिए सौभग्यमय का कारक माना गया है।

पत्नी को पति के किस ओर सोना चाहिए Vastu Tips For Happy Married

पत्नी का बाईं तरफ सोने से पति की रक्षा भी होती है।

बताया जाता है कि सत्यवान के प्राण हरने के लिए जब यमराज आए थे तब वह बाईं ओर से आए थे। सावित्री ने अपने पति की रक्षा कर उनके प्राण बचाए थे।

ऐसे में पत्नी के पति के बाईं ओर सोने से पति की यमराज से रक्षा होती है और किसी भी आपदा से पत्नी अपने पति को बचा सकती है।

पत्नी को पति के किस ओर सोना चाहिए Vastu Tips For Happy Married

इसके अलावा, वामांगी होने के बावजूद भी कुछ कामों में स्त्री को पुरुष के दायीं ओर यानी कि सीधी तरफ रहने की बात शास्त्रों में कही गई है।

शास्त्रों के मुताबिक कन्यादान, विवाह, यज्ञकर्म, जातकर्म, नामकरण और अन्न प्राशन के समय पत्नी को पति के दायीं ओर बैठना चाहिए।

पत्नी को पति के किस ओर सोना चाहिए Vastu Tips For Happy Married

पत्नी को पति के दाएं या बाएं बैठने संबंधी इस मान्यता के पीछे यह तर्क दिया जाता है कि जो काम सांसारिक होते हैं उनमें पत्नी बाईं तरफ होनी चाहिए।

पत्नी को पति के किस ओर सोना चाहिए Vastu Tips For Happy Married

ऐसा इसलिए क्यों इन सांसारिक कामों में स्त्री की प्रधानता मानी गई है और स्त्री तत्व को सर्वोच्च बताया गया है।

पत्नी को पति के किस ओर सोना चाहिए Vastu Tips For Happy Married

वहीं, यज्ञ,  कन्यादान, विवाह यह सभी काम पारलौकिक माने जाते हैं और इन्हें पुरुष प्रधान बताया गया है।

वास्तु के मुताबिक पति को बेड के दाएं तरफ और पत्नी को बेड की बाईं तरफ सोना चाहिए। ऐसा करने से दोनों के बीच प्यार और गहरा होता है।

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

तारा
तारा
तारा
तारा
तारा