वास्तु के बहुत ही आसान उपायों से आप कर्जे और पैसे की तंगी से मुक्ति पा सकते हैं, जानिए वास्तु के कुछ ऐसे ही उपाय
अक्सर टूटे-फूटे सामान को अपने स्टोर रूम में रख लेते हैं कि कभी बाद में निकाल देंगे।
वास्तु ज्योतिष के अनुसार घर में टूटा-फूटा सामान रखा होने गरीबी को बढ़ाता है, अगर है तो उसे तुरंत निकाल फेंकिए।
घर में बंद घड़ी, पुराने टीवी, रेडियो, दूसरे इलेक्ट्रॉनिक सामान गरीबी का कारण बनते हैं और घर में रहने वालों को बीमार करते हैं।
कई घरों में पुरानी खराब झाड़ू भी रखी रहती है, उसे भी न रखें और कबाड़ में फेंक दें।
इसके साथ ही घर में कोई बर्तन टूटा-फूटा हो तो उसे भी निकाल दीजिए। सिर पर चढ़ा कर्जा उतरने लगेगा।
व्यक्ति का भाग्य उसके कपड़ो पर भी निर्भर करता है। व्यक्ति को सदैव साफ, स्वच्छ तथा अच्छे वस्त्र पहनने चाहिए।
वस्त्र भले ही पुराने हो परन्तु फटे हुए न हो। इस तरह व्यक्ति खुद को अमीर बना सकता है।
घर में कूड़ा-कर्कट या गंदगी होना भी गरीबी का कारण है। रोजाना झाड़ू अवश्य लगाएं, इससे मां लक्ष्मी का वास होता है।
दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है। विधानन्यूज.com इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय से पहले संबंधित एक्सपर्ट से सलाह लें।
5 out of 5