Vastu Tips For South Facing Home: इन वास्तु टिप्स के साथ दक्षिण मुखी घर को भी बनाएं लक्की, कभी नहीं होगी कोई परेशानी ...

Author: Deepika Sharma Published Date: 31/08/2024

Photo Credit: Google

वास्तु शास्त्र में घर का मुख्य दरवाजा दक्षिण दिशा में खुलना अशुभ माना जाता है क्योंकि कहते हैं कि इससे जीवन में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

दक्षिण मुखी घर

Photo Credit: Google

वहीं, वास्तु शास्त्र में ऐसे कई उपाय भी बताए गए हैं जिन्हें अपनाकर आप दक्षिण मुखी घर के दोष को कम कर सकते हैं। आइए जानें इनके बारे में।

घर को शुभ बनाएंगे ये वास्तु उपाय

Photo Credit: Google

दक्षिण दिशा के दोष को खत्म करने के लिए आप द्वार पर नीम का पौधा लगाएं।

नीम का पौधा

Photo Credit: Google

वास्तु शास्त्र के अनुसार, इस दिशा के द्वार में दहलीज यस दो से तीन सीढ़ी जरूर बनवाएं, ताकि नकरात्मक प्रभाव कम होने लगे।

दहलीज या सीढ़ी बनवाएं

Photo Credit: Google

दक्षिण दिशा में अगर घर का दरवाजा है तो द्वार के सामने आईना लगा दें। इससे घर में आने वाली नकरात्मक शक्तियां मिरर से टकराकर वापस लौट जाती है।

आईना लगाएं

Photo Credit: Google

दक्षिणमुखी मुख्य दरवाजे को लाल रंग से रंगवाए और वहां सामने एक रेड कपड़ा भी रख दें ताकि नेगेटिविटी खत्म हो जाएं।

घर का दरवाजा होना चाहिए लाल

Photo Credit: Google

कहते हैं कि दक्षिण दिशा वाले द्वार पर हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर लगाने से पॉजिटिव एनर्जी का वास होता है।

बजरंग बली की तस्वीर

Photo Credit: Google

घर में दक्षिण-पश्चिम कोने में एक फिटकरी तथा कर्पूर का टुकड़ा रखें और उसे प्रति सप्ताह बदल दें।

फिटकरी

Photo Credit: Google

वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिणमुखी घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक चिन्ह की तस्वीर या नारियल रखने से भी नकरात्मक प्रभाव कम होता है।

स्वास्तिक चिन्ह या नारियल रखें

Photo Credit: Google

Hot Water Drinking Benefits In Morning: बॉडी हेल्दी समेत चेहरे पर ग्लो देता है सुबह उठकर खाली पेट गर्म पानी, जानें ये फायदे 

और ये भी पढ़ें