Author:Jyoti Mishra  Published:12/12/2023

Virat Anushka anniversary:सात समंदर पार विराट-अनुष्का ने मनाई वेड‍िंग एनिवर्सरी, पहुंचे खास मेहमान   

पावर कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने लंदन में शादी की छठी सालगिरह का जश्न धूमधाम से मनाया. 

पावर कपल माने जाते हैं विराट अनुष्का   

अनुष्का शर्मा ने पति कोहली को सालगिरह की मुबारकबाद देते हुए रोमांटिक फोटो शेयर की है. तस्वीर में दोनों ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग कर रहे हैं. 

अनुष्का ने पति को दिया सालगिरह की बधाई 

वायरल फोटो में अनुष्का और विराट कैमरा को स्माइल देते हुए पोज दे रहे हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस ने मेड फॉर ईच अदर बताया है.

वायरल फोटो में खूबसूरत दिखें विराट अनुष्का   

सेलिब्रेशन की फोटोज के साथ अनुष्का ने लेट एनिवर्सरी पोस्ट करने की वजह भी बताई है. वो लिखती हैं- ये दिन दोस्तों और परिवारों के प्यार से भरा रहा.  

अनुष्का शर्मा ने लिखा खास नोट 

अनुष्का करीबियों संग सेलिब्रेशन की वजह से वो इंस्टा पर पोस्ट करने में लेट हो गईं. एक्ट्रेस ने दुआ मांगी उनका और विराट का प्यार अनंतकाल तक बना रहे.       

करीबियों के साथ कपल ने मनाया वेडिंग एनिवर्सरी

विराट ने भी पत्नी संग खूबसूरत फोटो शेयर की है. तस्वीर में अनुष्का ने पति को गले से लगाया हुआ है. 

विराट ने पत्नी के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीर     

सेलेब्स ने कपल को सोशल मीडिया पर सालगिरह की बधाई दी है. उनकी जोड़ी को सुपरहिट, पावरफुल, आइडल कपल जैसे टैग मिल रहे हैं.    

लोगों ने विराट अनुष्का को दी शादी की सालगिरह की बधाई 

अनुष्का और विराट की शादी इटली के टक्सनी में हुई थी.इस शादी से उनकी एक बेटी वामिका है. 

इटली में हुई थी विराट अनुष्का की शादी

विधान हिंदी समाचार

5 out of 5

Star
Star
Star
Star
Star